क्रिकेटर ऋषभ पंत अब कैसे हैं? सामने आई सिर और रीढ़ की MRI रिपोर्ट, जानें उनका पूरा हेल्थ अपडेट
पंत को सबसे ज्यादा चोटें सिर और पैर में आई हैं। यही वजह है कि उनके ब्रेन और स्पाइन का एमआरआई स्कैन भी कराया गया। इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट नॉर्मल आई है। रिपोर्ट ने फैन्स और खुद पंत को बड़ी राहत दी है।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घयाल क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज उत्तराखंड के देहरादून के मैक्स अस्पताल में जारी है। कार हादसे में ऋषभ पंत के चेहरे पर चोट आई थी। खबरों के मुताबिक, चेहरे के घाव को ठीक करन के लिए पंत की प्लास्टिक सर्जरी हुई है। ऋषभ पंत को दाएं पैर के घुटने और टखने में लिकमेंट की समस्या हो सकती है। यही वजह है कि मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने ऋषभ पंत के घुटने पर भी पट्टी बांधी है। डॉक्टर्स ने बताया है कि पंत की स्थिति फिलहाल ठीक है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।
पंत को सबसे ज्यादा चोटें सिर और पैर में आई हैं। यही वजह है कि उनके ब्रेन और स्पाइन का एमआरआई स्कैन भी कराया गया। इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट नॉर्मल आई है। यह रिपोर्ट ने फैन्स और खुद पंत को बड़ी राहत देने वाली है।
डॉक्टर्स के मुताबिक, ऋषभ पंत की अब भी कई और जांचें होनी हैं। उनके टखने और घुटने का भी एमआईरआई स्कैन कराया जाना था, लेकिन इसे टाल दिया गया है, क्योंकि पंत को काफी दर्द हो रहा था और सूजन भी थी। बताया जा रहा है कि अब यह स्कैन आज कराया जा सकता है।
ऋषभ पंत की कार कल हादसे का शिकर हो गई थी। रुड़की के पास उनकी कार का एक्सीडेंट का हो गया था। पंत खुद ही कार चला रहे थे। वह दिल्ली से अपने होम टाउन रूड़की जा रहे थे। इसी दौरान नींद की झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में भीषण आग लग गई थी। इस दौरान पंत खुद विंड स्क्रीन तोड़कर कार से बाहर आए।
हादसे के बाद सबसे पहले एक बस ड्राइवर सुशील कुमार ऋषभ पंत के पास पहुंचे थे। उन्होंने ही पंत को संभाला और एम्बुलेंस को बुलाकर पंत को अस्पताल भिजवाया था। सुशील ने बताया था कि पंत खून से लथपथ थे और उन्होंने ही बताया था कि वो क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia