खेल: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी जाना लगभग तय! और मुंबई इंडियंस को मिला नया बॉलिंग कोच

महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई बड़ा फैसला लेने का मन बना चुकी है और पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) ने पारस म्हाम्ब्रे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से हटाने की मांग, क्या होगा बीसीसीआई का फैसला?

आईसीसी इवेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन चुकी है। पिछले कुछ वर्षों से भारत और ट्रॉफी के बीच यह टीम एक ऐसी दीवार बन गई है, जिसे लांघना हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के लिए नामुमकिन बन गया। अब महिला टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद टीम की कप्तान पर एक्शन लिया जा सकता है। बीसीसीआई जल्द ही उन्हें हटाकर एक नई कप्तान चुन सकती है। इसके लिए दो खिलाड़ी सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं। हरमनप्रीत कौर की उत्तराधिकारी वैसे तो स्मृति मंधाना हैं, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स को उनसे भी बड़ा दावेदार माना जा रहा है। मिताली राज ने इस नाम को सपोर्ट कर क्रिकेट जगत में हलचल तेज कर दी है। महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के बाहर होने के बाद पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा कि अगर भारतीय टीम नए कप्तान की ओर देख रही है, तो निर्णय लेने का यही सही समय है। हरमनप्रीत कौर ने टी20 विश्व कप के चार संस्करणों में टीम की अगुवाई की है, लेकिन ताजा संस्करण प्रदर्शन के लिहाज से काफी खराब था।

मिताली ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा, "अगर चयनकर्ता बदलाव का मन बना रहे हैं तो मैं एक युवा कप्तान के साथ जाऊंगी। बदलाव का यही समय है क्योंकि अगर आप और देर करेंगे, तो अगले अक्टूबर में वनडे विश्व कप भी है। अगर आप अभी कप्तान नहीं बदलेंगे तो बाद में कप्तान बदलने का कोई तुक नहीं होगा।" उन्होंने आगे कहा, "स्मृति मंधाना 2016 से उपकप्तान हैं और वह एक अच्छा विकल्प हैं लेकिन मैं जेमिमा रोड्रिग्स के साथ जाना चाहूंगी क्योंकि वह अभी 24 वर्ष की हैं और काफी युवा हैं। वह अधिक समय तक टीम का नेतृत्व कर सकती हैं। वह एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो मैदान पर अपने साथ काफी ऊर्जा लेकर आती हैं। वह हर किसी से बात करती हैं। मैं इस टूर्नामेंट में उनसे काफ़ी प्रभावित हुई।"

मुंबई इंडियंस ने पारस महाम्ब्रे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) ने पारस म्हाम्ब्रे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुंबई इंडियंस ने कहा कि म्हाम्ब्रे टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने के नेतृत्व में कोचिंग टीम के हिस्से के रूप में वर्तमान गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा के साथ काम करेंगे। म्हाम्ब्रे नवंबर 2021 से जून में 2024 टी20 विश्व कप जीत तक भारत के गेंदबाजी कोच थे। यह मुंबई इंडियंस के लिए म्हाम्ब्रे की दूसरी पारी होगी, इससे पहले वे आईपीएल 2013, चैंपियंस लीग टी20 (2011, 2013), रनर अप (2010) और आईपीएल में दो बार प्लेऑफ में पहुंचने के दौरान सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे। म्हाम्ब्रे ने 1996 से 1998 तक भारत के लिए दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले। लेकिन उनका घरेलू क्रिकेट करियर मुंबई के साथ शानदार रहा, जहां वे पांच बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाले सदस्य बने।

उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से लेवल 3 कोचिंग डिप्लोमा भी प्राप्त किया है और राष्ट्रीय टीम में प्रवेश करने से पहले घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र, बड़ौदा, विदर्भ (2016-17) और बंगाल के कोच के रूप में कार्य किया है। पहले भारत ए और अंडर 19 टीम के कोच के रूप में, फिर राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ के एक विश्वसनीय सदस्य बन गए। म्हाम्ब्रे ने दक्षिण अफ्रीका में 2020 अंडर-19 विश्व कप में भारत की अंडर-19 टीम को उपविजेता बनाने के लिए कोचिंग भी दी थी। उन्होंने सीनियर भारतीय टीम के साथ अपने समय के लिए तारीफ भी हासिल की, जहां डीप एनालिसिस, मैन-मैनेजमेंट कौशल और ठोस सामरिक योजना के माध्यम से भारत एक खतरनाक गेंदबाजी लाइन-अप के रूप में उभरा। म्हाम्ब्रे ने घरेलू धरती पर वनडे विश्व कप 2023 के दौरान सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से उनकी कड़ी मेहनत और प्रेरणा के लिए विशेष प्रशंसा भी प्राप्त की थी।

एशेज 2025-26 : एशेज सीरीज का शेड्यूल जारी, पर्थ में पहला मैच

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का एकमात्र डे-नाईट टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में होगा। यह सीरीज का दूसरा मैच होगा, जो 4 से 8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर के बीच पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 4 से 8 जनवरी के बीच न्यू ईयर टेस्ट के रूप में सिडनी में आयोजित होगा। इससे पहले पारंपरिक रूप से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट आयोजित होता था, जहां पर 2017-18 और 2021-22 के एशेज पिंक बॉल टेस्ट खेले गए थे, लेकिन अब यह ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। जबकि ब्रिस्बेन में सीरीज का पहला मैच आयोजित होता था, जो अब पर्थ से शुरू होगा। 1982-83 के बाद यह पहला मौका होगा, जब एशेज का पहला मैच ब्रिस्बेन की बजाय पर्थ में खेला जाएगा।

गाबा, ब्रिस्बेन ने इससे पहले भी तीन डे-नाईट टेस्ट आयोजित किए हैं और इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी एक डे-नाइट टेस्ट मैच हुआ था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का तब मानना था कि पिंक-बॉल टेस्ट गाबा की बजाय एडिलेड ओवल में ही आयोजित होने चाहिए, जहां की पिच पिंक बॉल के लिए अधिक मुफीद है। पिछले कई मौक़ों पर गाबा में ऐसा हुआ है कि पिंक बॉल अधिक सॉफ्ट हो गया हो, जिससे मैच का परिणाम भी प्रभावित हुआ। यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लैंड के खराब रिकॉर्ड को सुधारने का एक नया अवसर होगा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने 2017/18 सीरीज में घर पर जीत हासिल करने के बाद से एशेज पर कब्जा किया हुआ है। सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक, इवेंट्स और ऑपरेशन्स जोएल मॉरिसन ने कहा, "2025-26 एशेज सीरीज को लेकर पहले से ही काफी उत्साह है। एशेज का इतिहास और रोमांच इसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजनों में से एक बनाता है। इस साल गर्मियों में महिला एशेज में ऐतिहासिक एमसीजी डे-नाइट टेस्ट होगा, और अगली गर्मियों में पुरुषों की एशेज में इसका समापन होगा।"

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश में धुला

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को कोई खेल नहीं हो सका । अंपायरों और अन्य मैच अधिकारियों ने दोपहर दो बजे मैदान का मुआयना किया जब दिन में पहली बार थोड़ी देर के लिये बारिश रूकी । लेकिन हालात को देखकर दो बजकर 34 मिनट पर खेल रद्द करने का फैसला किया गया । इससे पहले आउटफील्ड कवर और पिच पर डाले कवर की पहली परत मुआयने के लिये हटाई गई तो दर्शक काफी रोमांचित हो गए । लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण खेल हो पाना संभव नहीं था । सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण सुबह नौ बजे टॉस भी नहीं हो सका ।

खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक जमा थे । स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए । दूसरे दिन भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है ।दोनों टीमें बारिश के कारण अभ्यास भी नहीं कर सकी थी । दूसरे दिन का खेल सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और टॉस आठ बजकर 45 मिनट पर कराया जायेगा ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia