एश‍ियन गेम्स से सुबह-सुबह भारत के लिए गुड न्यूज़, वुशू में सिल्वर और शूटिंग में झटका गोल्ड मेडल

वुशू में सिल्वर मेडल जीतने के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एशियन गेम्स 2023 का आज पांचवां दिन है। सुबह-सुबह भारत के लिए गुड न्यूज़ आई है। भारत को वुशू में सिल्वर मेडल और शूटिंग में स्वर्ण पदक मिला है। रोशिबिना देवी ने वुशू के 60 किग्राम में रचा इत‍िहास रचते हुए सबसे पहले भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।

वुशू में सिल्वर मेडल जीतने के बाद 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया। 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया। भारत के खाते में अब तक 24 पदक आ चुके हैं, जिसमें 6 गोल्ड, 8 स‍िल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल है।  

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia