BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के फैंस के लिए अच्छी खबर, अस्पताल से घर लौटे 'दादा', कोरोना का चल रहा था इलाज
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर अच्छी खबर आई है। सौरव गांगुली हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। गांगुली कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालांकि, अभी उनका कोरोना ठीक नहीं हुआ है। पर अब उनका इलाज घर पर चलेगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। सौरव गांगुली कोलकाता में अपने घर लौट आए हैं, वह अभी होम आइसोलेशन में आए हैं। गांगुली कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती हुए थे।
हालांकि, बताया जा रहा है कि अभी उनका कोरोना ठीक नहीं हुआ है। पर अब उनका इलाज घर पर चलेगा।
गौरतलब है कि BCCI अध्यक्ष के 3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, जिसके बाद उन्हें वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में 2 दिन चले इलाज के बाद सौरव गांगुली की छुट्टी कर दी गई है।
आपको बता दें, ये इस साल दूसरी बार था जब गांगुली अस्पताल में भर्ती हुए थे। इससे पहले साल की शुरुआत यानी जनवरी 2021 में हार्ट अटैक की समस्या को लेकर उन्हें काफी दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था।
बीसीसीआई अध्यक्ष की रिपोर्ट ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच को भेजा गया था। गांगुली की ओमीक्रोन रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia