भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जडेजा का किया समर्थन, कहा- अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करना बाकी है

रवींद्र जडेजा ने ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। जडेजा ने 56 रन की मदद से भारत इंग्लैंड पर 95 रनों की पहली पारी की बढ़त लेने में कामयाब रहा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ की है, पर उनका मानना है कि इस ऑलराउंडर का बल्ले से अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करना बाकी है। रवींद्र जडेजा ने ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। जडेजा ने 56 रन की मदद से भारत इंग्लैंड पर 95 रनों की पहली पारी की बढ़त लेने में कामयाब रहा।

सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, अब, जडेजा भारत के लिए एक मुख्य गेंदबाज, और बल्ले से वे अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, मुझे आज भी याद है जब रवींद्र जडेजा पहली बार आए थे, मैं उस समय उप-कप्तान था, हमारी मानसिकता एक ऐसा गेंदबाज लाने की थी जो बल्लेबाजी भी करे और हमारे मुख्य गेंदबाजों को ब्रेक दें।

सहवाग ने मौजूदा भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में जडेजा के महत्व पर बात करते हुए कहा, "रवींद्र जडेजा इस टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia