इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बनाया एक और रिकॉर्ड, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हासिल किए पूरे हजार विकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंडरसन ने 1000 विकेट पूरे कर लिए हैं।
इंग्लैंड के दिगग्ज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मंगलवार को काउंटी चैंपियनशिप मैच में केंट के खिलाफ लंकाशायर के लिए 19 रन देकर सात विकेट चटकाए। इसके साथ ही एंडरसन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए।
सबसे अधिक प्रथम श्रेणी विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर विल्फ्रेड रोड्स के नाम है, जिनके नाम 4,204 विकेट हैं।
38 वर्षीय एंडरसन ने 617 टेस्ट विकेट लिए हैं और अनिल कुंबले (619 विकेट) से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। कुंबले को पीछे छोड़ने के साथ वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलियाई शेन वार्न (708) के बाद टेस्ट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
पिछले महीने, तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने का रिकार्ड बनाया था। एंडरसन ने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पछाड़ दिया था। उन्होंने अब तक 162 टेस्ट मैच खेले हैं।
इंग्लैंड भारत के खिलाफ अगले महीने नॉटिंघम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एंडरसन के अनुभव पर भरोसा करेगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia