खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL का टाइटल स्पॉन्सर बना Dream-11 और खेल रत्न के लिए इन 4 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश
Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है। Dream 11 ने 222 करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं और भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान-राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा समेत 4 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गई है।
ड्रीम11 बना आईपीएल 2020 का टाइटल स्पांसर
IPL 2020 के लिए चाइनीज कंपनी VIVO की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है। VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है। IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने PTI से कहा कि Dream 11 ने 222 करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं। बता दें कि यह बोली VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से 218 करोड़ रुपये कम है। ड्रीम 11 ने चीनी कंपनी VIVO की जगह लगभग साढ़े चार महीने के लिए टाइटल प्रायोजन का अधिकार हासिल किया।
खेल रत्न के लिए रोहित सहित 4 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश
देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार- राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा, महिला पहलवान विनेश फोगाट और पैरा हाई जम्पर मरियप्पन थांगावेलू के नाम की सिफारिश की गई है। अब इस सिफारिश पर खेल मंत्रालय अंतिम मुहर लगाएगा और फिर 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खेल रत्न के अलावा अन्य खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे।
ENG vs PAK: बारिश के कारण दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वर्षाबाधित दूसरा क्रिकेट टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को ड्रॉ पर छूटा। बारिश के कारण आखिरी दिन चार ओवरों से अधिक का खेल नहीं हो सका। इंग्लैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर सात रन से आगे खेलते हुए चार विकेट पर 110 रन बनाए थे. दोनों टीमों ने ड्रॉ पर रजामंदी जताई। साउथेम्प्टन में इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने 53 रन बनाए। इसके अलावा डॉमनिक सिबले ने भी 32 रनों का योगदान दिया। पूरे मैच में सिर्फ 134.3 ओवर ही फेंके जा सके। बारिश के कारण तीसरे दिन बिल्कुल खेल नहीं हुआ और चौथे दिन भी अधिकांश समय खेल नहीं हो सका। पाकिस्तान के टीम बार-बार व्यवधान के बीच 236 रनों पर आउट हुई थी। इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार से शुरू होगा।
बेरेसफोर्ड विलियम्स बने सीएसए के कार्यकारी अध्यक्ष
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बेरेसफोर्ड विलियम्स को अपना कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह पांच सितम्बर को होने वाले एजीएम तक इस पद पर रहेंगे। सीएसए ने आगे कहा कि नए अध्यक्ष एवं चेयरमैन की नियुक्ति पांच सितम्बर को होने वाले एजीएम में की जाएगी। सीएसए ने इससे पहले कहा था कि उसे अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने मेम्बर्स काउंसिल एंड चेयरमैन आफ द बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स पद से इस्तीफा दे दिया है। नेंजानी का इस्तीफा 15 अगस्त से ही मान्य हो गया है। नेंजानी 2013 से ही सीएसए के अध्यक्ष थे लेकिन उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के चयन से 22 दिन पहले ही पदमुक्त होने का फैसला किया। सीएसए ने एक बयान जारी कर नेंजानी के कार्यमुक्त होने की घोषणा की।
एफसी बार्सिलोना ने सेटियन को बर्खास्त किया
एफसी बार्सिलोना ने अपने कोच क्वीक्वी सेटियन को बर्खास्त कर दिया है। बीते सप्ताह बायर्न म्यूनिख के हाथों चैम्पियंस लीग मुकाबले में 2-8 से मिली हार के बाद यह फैसला लिया गया है। क्लब ने इस चौंकाने वाली हार के बाद निदेशकों की आपात बैठक बुलाई और सेटियन को पदमुक्त करने का फैसला किया। बायर्न के हाथों हार का मतलब यह है कि बीते 12 साल में पहली बार क्लब को पूरा सीजन बिना किसी खिताब के गुजारना पड़ा। ऐसा कहा जा रहा है कि बार्सिलोना के लिए खेल चुके डिफेंडर रोनाल्ड कोएमैन क्लब के नए कोच हो सकते हैं। रोनाल्ड अभी डच नेशनल टीम को कोच हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia