WPL 2023: आज दो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान होंगे आमने सामने, जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी दिल्ली और UP वॉरियर्स

एक ओर जहां दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में RCB को 60 रन से मात दी, वहीं यूपी वॉरियर्ज ने रविवार को खेले गए मैच में आखिरी गेंद पर जाकर रोमांचक जीत हासिल की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

महिला प्रीमियर लीग के 5वें मैच में आज दो ऑस्ट्रलियाई कप्तान आमने सामने होंगे। एक ओर जहां मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स होगी, तो वहीं दूसरी ओर एलिसा हीली की यूपी वॉरियर्ज होगी। आपको बता दें, दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता है। ऐसे में देखना होगा कि आज किस टीम के हाथ जीत आती है।

आपको बता दें, ये मैच आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इससे पहले मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर को 60 रन से मात दी थी। इस मैच में मेग लैनिंग और शेफाली का बल्ला जमकर बोला था। वहीं यूपी वॉरियर्ज ने रविवार को खेले गए मैच में आखिरी गेंद पर जाकर रोमांचक जीत हासिल की थी और गुजरात जायंट्स को मात दी थी।

दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स जेमिमा रॉड्रिग्स, मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), मारिजान कैप (साउथ अफ्रीका) स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा,राधा यादव, एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), तारा नॉरिस (अमेरिका), लॉरा हैरिस (अमेरिका) शिखा पांडे,का),तितास साधु, , जासिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन (ऑस्ट्रेलिया), अपर्णा मोंडल.

यूपी वॉरियर्स दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन (इंग्लैंड), देविका वैद्य, ताहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia