खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL 13 के फाइनल के लिए हैदराबाद-दिल्ली की जंग और विमेंस T20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला कल

आईपीएल के 13वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, जीतने वाली टीम फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी और सुपरनोवाज की टीम सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले विमेंस टी-20 चैलेंज के फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स से भिड़ेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

IPL 2020 Qualifier 2: फाइनल के लिए हैदराबाद-दिल्ली की जंग

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 10 नवंबर को दुबई में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी। दिल्ली को पहले क्वालीफायर में मुंबई ने हराया था और इसलिए वो अब दूसरे क्वालीफायर में खेलेगी। 2016 की विजेता हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है।

विमेंस टी20 चैलेंज : सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स में होगी खिताबी भिड़ंत

सुपरनोवाज की टीम सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले विमेंस टी-20 चैलेंज के फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स से भिड़ेगी। दोनों टीमें इससे पहले, शनिवार को एक-दूसरे से भिड़ी थी, जहां सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दो रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज की जबकि और स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर्स टीम की कप्तानी कर रही हैं। टूर्नामेंट की तीसरी टीम वेलोसिटी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टीम का रन रेट भी खराब था। टूर्नामेंट में तीनों टीमों ने दो-दो मैच खेले, जिसमें तीनों को एक में हार और एक में जीत मिली, लेकिन वेलोसिटी की टीम खराब रन रेट के कारण अंकतालिका में तीसरे नंबर पर ही रही और ऊपर की शीर्ष दो टीमों ने फाइनल में जगह बना ली।

बुंदेसलीगा: बायर्न म्यूनिख ने बोरूसिया डॉर्टमंड को 3-2 से हराया

रोबर्ट लेवांदोवस्की के एक और दमदार प्रदर्शन के दम पर बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा लीग के मुकाबले में बोरूसिया डार्टमंड को 3-2 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद बायर्न म्यूनिख की टीम एक बार फिर से अंकतालिका में टॉप पर लौट आई है। टीम के सात मैचों से 18 अंक हो गए हैं। वहीं, डॉर्टमंड सात मैचों में 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है। बायर्न म्यूनिख के लिए डेविड अलाबा ने इंजुरी टाइम में, लेवांदोवस्की ने 48वें और लेरॉय साने ने 80वें मिनट में गोल किए। वहीं, डॉर्टमंड के लिए मार्को रेइस ने 45वें और हालैंड ने 83वें मिनट में गोल किए। लेवांदोवस्की अपने पूर्व क्लब डॉर्टमंड के खिलाफ पिछले आठ मैचों में अब तक 13 गोल कर चुके हैं। बायर्न म्यूनिख की टीम 2015-16 के बाद से पहली बार शुरुआती सात लीग मैचों में से पांच में जीत दर्ज करने में सफल रही है।

ला लीगा: मेसी के 2 गोल, बार्सिलोना की 5 मैचों में पहली जीत

लियोनेल मेसी के बतौर सब्सिट्यूट दूसरे हाफ में किए गए दो गोलों की मदद से बार्सिलोना ने ला लीगा के मुकाबले में रियल बेतिस को 5-2 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना की इस सीजन में लीग में पांच मैचों में यह पहली जीत है। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में ओसमाने डेम्बेले ने 22वें मिनट में ही गोल करके बार्सिलोना का खाता खोल दिया। इसके बाद एंटोनियो सनाबेरिया ने 45वें मिनट में गोल करके हाफ टाइम तक रियल बेतिस को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। हाफ टाइम के बाद पहले तो एंटोनियो ग्रिजमैन ने 49वें मिनट में गोल करके बार्सिलोना को 2-1 से आगे कर दिया और फिर मेसी ने 61वें मिनट में तथा 82वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके बार्सिलोना को 4-2 से आगे कर दिया। मेसी के बाद गोंजालेज ने इंजुरी टाइम में गोल करके बार्सिलोना को 5-2 की जीत दिला दी।

कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए बांग्लादेश के क्रिकेटर महामदुल्लाह

बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महामदुल्लाह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ढाका ट्रीब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हरफनमौला खिलाड़ी इस समय अपने घर में आइसोलेशन में हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने क्रिकबज वेबसाइट से इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। महामुदुल्लाह और तमीम इकबाल को पीएसएल के पांचवें संस्करण के प्लेऑफ में खेलना था जो 14 नवंबर से शुरू हो कर 17 नवंबर तक चलेंगे। मुल्तान सुल्तांस ने महामुदुल्लाह को मोइन अली की जगह टीम में शामिल किया था वहीं लाहौर कलंदर्स ने तमीम की जगह क्रिस लिन को टीम में शामिल किया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia