CWG 2022: अब बॉक्सिंग में भारत का जलवा! एक और पदक हुआ पक्का, अमित-जैस्मिन के बाद सेमीफाइनल में सागर
बॉक्सिंग में पुरुषों के 92 किलोग्राम भारवर्ग में सागर अहलावत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। इससे पहले अमित पंघाल और जैस्मिन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब तक भारत के छह मुक्केबाज कम से कम अपना कांस्य पदक पक्का कर चुके हैं।
भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और जैसमीन लंबोरिया के बाद अब सागर ने गुरुवार को CWG 2022 में देश के लिए एक और पदक सुनिश्चित कर लिए हैं। तीनों ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
बॉक्सिंग में पुरुषों के 92 किलोग्राम भारवर्ग में सागर अहलावत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। उन्होंने सीशेल्स की केड्डी इवान्स को 5-0 से हराया। वो आज के दिन सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज हैं। उनसे पहले अमित पंघाल और जैस्मिन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब तक भारत के छह मुक्केबाज कम से कम अपना कांस्य पदक पक्का कर चुके हैं।
इससे पहले पूर्व विश्व नंबर 1 अमित ने सोलिहुल में प्रदर्शनी केंद्र में अपने क्वार्टर फाइनल में युवा स्कॉटिश मुक्केबाज लेनन मुलिगन को 5-0 से हराकर पुरुष फ्लाईवेट 51 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अमित को गोल्ड कोस्ट 2018 में रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। पूर्व एशियाई गेम्स के चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पंघाल ने अपने विरोधी पर दबाव बनाने के लिए थोड़ा समय लिया, लेकिन युवा स्कॉट्समैन एक दृढ़ सोच से आए थे।
हालांकि, भारतीय मुक्केबाज ने 16 के दौर में सर्वसम्मत निर्णय से वानुअतु के नामरी बेरी को हराया था। अमित ने जीत के बाद कहा, "मैं विशेष रूप से इस प्रदर्शन के बाद स्वर्ण पदक जीतने के लिए आश्वस्त हूं। मैंने उनके साथ कभी मुकाबला नहीं किया था, इसलिए मुझे उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन मेरे पास एक रणनीति थी। मैं हिट और स्थानांतरित हो गया। मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैं हर मुकाबला जीत सकता हूं।"
बर्मिघम 2022 में सेमीफाइनल में, 26 वर्षीय पंघाल का सामना जाम्बिया के पैट्रिक चिन्यम्बा से होगा, जिन्होंने अपने अंतिम आठ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स विनवुड को हराया था। इस बीच, महिलाओं के 60 किग्रा लाइटवेट डिवीजन में भारत की जैसमीन ने न्यूजीलैंड के ट्रॉय गार्टन को 4-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश करने और खुद को सीडब्ल्यूजी 2022 पोडियम फिनिश हासिल करने में कामयाबी हासिल की।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia