IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, भारतीय टीम करेगी बल्लेबाजी
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया बल्लेबाजी करेगी। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंग्लैड के कप्तान बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा,'' हमने अपने साथ न्याय नहीं किया है। भारत के खिलाफ पूरी तरह भरे स्टेडियम में खेलना एक बड़ा मौका है। उम्मीद है कि हम अपना बेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।''
टीम इंडिया पहली बार इस वर्ल्ड कप में पहले बैटिंग करने जा रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा,''हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। स्कोर का पीछा करते हुए हमने अच्छा परिणाम हासिल किया है। दो अंक हासिल करना सबसे अहम चीज है। ब्रेक मिलना हमेशा अच्छा होता है क्योंकि आपको समय मिलता है ये जानने के लिए कि आप कहां खड़े हैं। हम पिछले मैच वाली टीम के साथ ही उतर रहे हैं।''
दोनों टीमों की ये है प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, डाविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 Oct 2023, 1:57 PM