विश्व कप टीम में चुने नहीं जाने से नाराज अंबाती रायडू का संन्यास का ऐलान, अब इस देश ने दिया खेलने का ऑफर
विश्व कप टीम में चयन न होने से निराश मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रायडू ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अपनी रिटायरमेंट के बारे में जानकारी दी है।
वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं पाने वाले क्रिकेटर अंबाती रायडू ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अंबाती रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान किया है। मात्र 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट की घोषणा कर रायडू ने सबको चौंका दिया है।
गौरतलब है कि रायडू को पूरा विश्वास था कि वो वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होंगे लेकिन वे शामिल नहीं हो पाए थे। रायडू को वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था। उन्हें उम्मीद थी कि शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें चुनेंगे लेकिन प्रबंधन ने उनकी जगह पर ऋषभ पंत को चुना।
बता दें कि जब वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था उस समय विजय शंकर को सेलेक्टर्स ने 3डी प्लेयर मतलब- बॉलिंग,बैटिंग और फील्डिंग करने में माहिर बताया था। लेकिन उनकी जगह पर विजय शंकर को चुना गया था।
दूसरी ओर रिटायरमेंट से पहले अंबाती रायडू को आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश की नागरिकता ऑफर की थी। आइसलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था। इसमें लिखा गया था, “अग्रवाल के पेशेवर क्रिकेट में 72.33 की औसत से 3 ही विकेट हैं इसलिए अंबाती रायडू अपने 3डी ग्लास उतार सकते हैं। हमने उनके लिए जो दस्तावेज तैयार किए हैं उन्हें पढ़ने के लिए केवल सादा चश्मा ही चाहिए होगा। हमारे साथ जुड़ जाओ अंबाती। हमें रायडू से जुड़ी बातें पसंद हैं।”
अंबाती रायुडू के खेल की बात करे तो रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे खेले हैं। जिनमें उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं। रायडू ने अपने करियर में 3 शतक और 10 अर्द्धशतक जड़े है। इसके अलावा रायडू भारत के लिए 6 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। रायडू ने एकदम से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। उनका ये कदम साफ दर्शाता है कि वो विश्व कप टीम में ना चुने जाने से काफी दुखी थे, जिस कारण उन्होंने ये कदम उठाने का फैसला किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia