खेल: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, रोहित ने गिल को पछाड़ा और दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड की टीमों में शामिल हुए ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये और दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड की टीमों में गिल, अय्यर समेत ये भारतीय खिलाड़ी शामिल हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रोहित शर्मा वनडे रैंकिंग में बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हाल में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बूते बुधवार को ताजा जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये। भारत हालांकि इस तीन मैच की श्रृंखला में 0-2 से हार गया था लेकिन रोहित ने दो अर्धशतकों से 52.33 के औसत से 157 रन बनाये थे। श्रृंखला का पहला मैच टाई रहा था।

वहीं शुभमन गिल एक पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गये जबकि विराट कोहली अपने चौथे स्थान पर बरकरार हैं पाकिस्तान के बाबर आजम इस समय 824 रेटिंग अंक से सूची में शीर्ष पर काबिज हैं जबकि रोहित के 765 अंक हैं। शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीयों में श्रेयस अय्यर 16वें स्थान पर जबकि केएल राहुल एक पायदान खिसककर 21वें स्थान पर पहुंच गये।

बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान से भारतीयों में रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं। वह शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज, आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और एडम जम्पा से पीछे हैं। ये तीनों शीर्ष तीन स्थान पर बने हुए हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आठवें स्थान पर बरकरार हैं जबकि मोहम्मद सिराज पांच पायदान के नुकसान से न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर बने हुए हैं।

सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 12वें स्थान पर काबिज हैं। यह 33 साल का गेंदबाज टखने की चोट के बाद इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहा है और उनके बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में वापसी की उम्मीद है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में (तीन मैच में पांच विकेट) भारत के लिए सर्वाधिक विकेट झटकने वाले वाशिंगटन सुंदर 10 पायदान के फायदे से 87वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

वहीं आल राउंडर सूची में रविंद्र जडेजा 16वें नंबर से भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज हरफनमौला हैं जबकि हर्दिक पंड्या चार पायदान के नुकसान से 26वें स्थान पर खिसक गये।

टीमों की वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम 118 रेटिंग अंक से शीर्ष पर बैठी है जबकि आस्ट्रेलिया 116 अंक से दूसरे और दक्षिण अफ्रीका 112 अंक से तीसरे स्थान पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

विंडीज टी20 के लिए क्वेना मफाका को दक्षिण अफ्रीका की टीम में पहली बार शामिल किया गया

तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में पहली बार शामिल किया गया है। मफाका ने इस साल के अंडर19 विश्व कप में 9.71 की औसत से 21 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता था। उन्होंने लायंस के लिए अपना घरेलू टी20 डेब्यू भी किया और इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए मुंबई इंडियंस (एमआई) ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। मध्यम गति के गेंदबाजी ऑलराउंडर जेसन स्मिथ को भी दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार टीम में शामिल किया है, जिन्होंने 2023/24 सीएसए टी20 चैलेंज में 41.57 के औसत और 134.10 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए थे, जिसमें फ़ाइनल में 51 रन भी शामिल थे।

"हम इस श्रृंखला के लिए जेसन (स्मिथ) और क्वेना (मफाका) को टीम में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं। जेसन का हालिया प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है, और बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने की उनकी क्षमता हमारे लाइन-अप में मूल्यवान गहराई जोड़ती है।" व्हाइट-बॉल के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा, "क्वेना की पहचान महत्वपूर्ण क्षमता वाले खिलाड़ी के रूप में की गई है, और यह दौरा उन्हें प्रोटियाज़ वातावरण में शामिल करने और मूल्यवान अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है।" दक्षिण अफ्रीका की टीम में क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, एनरिक नॉर्टजे, डेविड मिलर और तबरेज़ शम्सी को उनकी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) प्रतिबद्धताओं के कारण जगह नहीं मिली है, जबकि कैगिसो रबाडा, केशव महाराज और मार्को जानसन को आराम दिया गया है। मई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में पदार्पण करने वाले स्पिनर नकाबा पीटर को बाहर कर दिया गया है क्योंकि वह कंधे की चोट से उबरने के अंतिम चरण में हैं। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच 23-27 अगस्त तक ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

वाल्टर ने कहा, "यह दौरा हमें अनुभवी खिलाड़ियों के मूल को बनाए रखते हुए अपने खिलाड़ी पूल को विकसित करने की अनुमति देता है। यह हमारी उभरती प्रतिभा को गुणवत्तापूर्ण अंतरराष्ट्रीय विपक्ष के सामने उजागर करेगा, जैसा कि पिछली बार हमने मई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।"

दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन और लिज़ाद विलियम्स

खेल: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, रोहित ने गिल को पछाड़ा और दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड की टीमों में शामिल हुए ये खिलाड़ी

गिल, राहुल, सूर्या और अय्यर दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड की टीमों में शामिल

भारतीय चयनकर्ताओं ने दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड के लिए बुधवार को टीमों का ऐलान कर दिया है। लाल गेंद से भारतीय घरेलू सीज़न की शुरुआत इसी प्रतियोगिता से होने जा रही है, जो 5 सितंबर से शुरू होगी । दलीप ट्रॉफ़ी के मुक़ाबले आंध्रप्रदेश के अनंतपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु में खेले जाएंगे। चार अलग-अलग टीमों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलते नज़र आएंगे। टीम ए की कमान जहां शुभमन गिल के हाथों पर होगी, तो टीम बी का कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया है। टीम सी की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर होगी जबकि चौथी और आख़िरी टीम डी के कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे।

टीम ए में गिल के अलावा मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव सरीखे अंतर्राष्ट्रीय स्टार मौजूद हैं। तो टीम बी में भी रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम सी में हैं तो अय्यर की कप्तानी वाली टीम डी में इशान किशन मौजूद हैं, जिनकी नज़र भारतीय टीम में वापसी पर होगी। बीसीसीआई की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में इनमें से शामिल खिलाड़ियों की जगह कोई और ले लेगा। साथ ही साथ नितीश कुमार रेड्डी अगर पूरी तरह फ़िट रहे तो ही दलीप ट्रॉफ़ी का हिस्सा होंगे।

सभी दल इस प्रकार है:

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज़ खान , ऋषभ पंत, मुशीर ख़ान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीसन (विकेटकीपर)

टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वॉरियर

टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पड़िक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर),सौरभ कुमार

खेल: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, रोहित ने गिल को पछाड़ा और दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड की टीमों में शामिल हुए ये खिलाड़ी

भारत के गेंदबाजी कोच बने मोर्ने मोर्कल

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारत की पुरुष क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गाया है। मोर्कल की नियुक्ति से भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ पूर्ण हो गया। इसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और सहायक कोच के रूप में रेयान टेन डेशकाटे और अभिषेक नायर शामिल हैं।

मोर्कल गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे थे। गेंदबाजी कोच के लिए मोर्कल के अलावा भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज आर विनय कुमार को भी शॉर्टलिस्ट किया गया था। बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने उनकी नियुक्ति की घोषणा कर दी।

मोर्कल दिसंबर 2023 तक पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच थे। उनका नाम गंभीर ने बोर्ड को सुझाया था। गंभीर मोर्कल के साथ आईपीएल के दो सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के दल में काम कर चुके थे और इसके साथ ही वह एसए20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए भी मोर्कल के साथ काम कर चुके थे।

प्रारंभिक रूप से मोर्कल के सामने भारतीय टीम के घरेलू टेस्ट दौरे की चुनौती होगी, जिसमें भारत को बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। इसके अलावा इस साल के अंत में भारत ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने भी जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में भारत 1992 के बाद पहली बार पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा।

भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ़ का हिस्सा थे। अभी इस बात को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि आख़िर बहुतुले कोचिंग स्टाफ़ का हिस्सा रहेंगे या नहीं। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के इतर भी स्पिन गेंदबाजों का एक समूह तैयार करने के पक्ष में है। ऐसे में अगर बहुतुले को स्थाई तौर पर शामिल नहीं किया जाता है तब उन्हें स्पिन कंसलटेंट की भूमिका दी जा सकती है।

मोर्कल ने अपने 12 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय करियर में 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 खेले जिसमें उन्होंने 544 विकेट निकाले। एलएसजी और पाकिस्तान की टीम को कोचिंग देने के अलावा वह 2023 के महिला टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। वहीं हाल ही में हुए पुरुष टी20 विश्व कप में वह नामीबिया की टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia