भारत से करारी हार के बाद इंग्लैंड को बड़ा झटका, 31 साल की उम्र में बेन स्टोक्स ने लिया संन्यास!

अपने इस फैसले के बारे में जिक्र करते हुए स्टोक्स ने बताया कि उनके लिए यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, साथ ही उन्होंने बताया कि अपने साथियों के साथ खेलते हुए उन्होंने हर लम्हे का लुत्फ लिया।

फोटो: @benstokes38 / Twitter
फोटो: @benstokes38 / Twitter
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चंद बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे सीरीज में 1-2 से हार के एक दिन बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि टीम इंडिया ने बीते कल ही इंग्लैंड को उसी के घर में 8 साल बाद वनडे सीरीज हराई थी। इसी के साथ ही रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान बने हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर टी20 और वनडे सीरीज दोनों ही जीती हैं।

क्या बोले बने स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए अपने संन्यास का ऐलान किया है। अपने ऐलान में उन्होंने एक लंबा चौड़ा खत भी लिखा है साथ ही ICC ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। स्टोक्स के ऐलान के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी उनका शुक्रिया अदा करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि बेन स्टोक्स 19 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे जो उनके इस फॉर्मेट का अंतिम मैच होगा।

अपने इस फैसले के बारे में जिक्र करते हुए स्टोक्स ने बताया कि उनके लिए यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, साथ ही उन्होंने बताया कि अपने साथियों के साथ खेलते हुए उन्होंने हर लम्हे का लुत्फ लिया। इसी में उन्होंने बताया कि मैं मंगलवार को डरहम में इंग्लैंड के लिए ODI क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेलूंगा। उन्होंने रिटायरमेंट का कारण बताते हुए कहा कि उनके लिए तीन फॉर्मेट बहुत ज्यादा हैं और अब मेरा शरीर भी साथ नहीं दे रहा है।

बेन स्टोक्स के ODI करियर पर एक नजर

बता दें कि बेन स्टोक्स ने अब तक 104 वनडे मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपना पहले ODI मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 25 अगस्त 2011 में खेला था। 104 वनडे मुकाबलों उन्हें 89 इनिंग्ज में 95.27 के स्ट्राइक रेट से 2919 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सबसे बड़ा स्कोर 102 रन है। उन्होंने ODI में 3 सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरियां लगाईं. इसके अलावा 238 चौके और 88 छक्के भी जड़े।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia