खेल: IPL 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी और पहलवान बजरंग-विनेश को मिली ये मंजूरी
IPL 2023 से पहले संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है और टॉप्स ने पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के किर्गिजिस्तान और पोलैंड में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैम्प के आग्रह को मंजूरी दे दी है।
IPL 2023 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च की नई जर्सी
आईपीएल 2023 से पहले संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नई जर्सी का लॉन्च सबसे हटकर किया। दरअसल,आमतौर पर जर्सी का अनावरण किसी होटल या समारोह के बीच होता है लेकिन रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने जर्सी अनावरण का अनोखा तरीका निकाला है। कप्तान संजू सैमसन ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिच क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ के हाथों से जर्सी का अनावरण कराया। वहीं इस दौरान टीम ने बेहतरीन वीडियो शेयर किया।
IPL 2023: कमेंटेटर्स पैनल घोषित, कैलिस, युसूफ और श्रीसंत करेंगे पदार्पण
आईपीएल 2023 के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने मंगलवार को स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कमेंट्री पैनल की घोषणा की जिसमें 22 गज की पिच की सुशोभित करने वाले खिलाड़ी शामिल होंगे। टी 20 विश्व कप जीतने वाले दो कप्तान पॉल कोलिंगवुड और आरोन फिंच कप्तानों का ²ष्टिकोण रखेंगे। फिंच नौ आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से खेले हैं। उनके साथ इंग्लैंड और आईपीएल के पूर्व लीजेंड केविन पीटरसन शामिल होंगे। डैनी मॉरिसन आईपीएल 2023 की स्टार स्पोर्ट्स कवरेज में महत्वपूर्ण साबित होंगे। पूर्व आईपीएल कोच जैक्स कैलिस स्टार स्पोर्ट्स पैनल में अपना पदार्पण करेंगे। केकेआर के मेंटर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी और सीएसके के लीजेंड मैथ्यू हेडन कैलिस और पीटरसन के साथ जुड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर स्पिन गेंदबाजी पर अपना दृष्टिकोण रखेंगे।
पूर्व आईपीएल कोच टॉम मूडी, डेनियल वेटोरी और साइमन कैटिच रणनीति और खेल का विश्लेषण करेंगे। पैनल में भारत के लीजेंड ओपनर सुनील गावस्कर और वीरेंदर सहवाग तथा पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज भी शामिल होंगी। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मोहम्मद कैफ जुड़ेंगे। इस लाइन अप में पूर्व आलराउंडर इरफान पठान भी शामिल होंगे। इरफान के भाई युसूफ पठान पैनल में अपना पदार्पण करेंगे। पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ सुब्रमण्यम बद्रीनाथ होंगे जबकि एस श्रीसंत अपना पदार्पण करेंगे। सुनील गावस्कर के साथ 1983 के विश्व कप विजेता संदीप पाटिल और कृष श्रीकांत प्रसारण में चार चांद लगाएंगे।
टॉप्स ने बजरंग और विनेश के क्रमश: किर्गिजिस्तान और पोलैंड में ट्रेनिंग को मंजूरी दी
केंद्रीय खेल मंत्रालय की टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) ने पहलवानों बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के किर्गिजिस्तान और पोलैंड में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैम्प के आग्रह को मंजूरी दे दी है। बजरंग ने किर्गिजिस्तान के चोलपोन-एटा में 16 दिन की ट्रेनिंग का आग्रह किया था जबकि विनेश ने पोलैंड के स्पाला में ओलम्पिक प्रीपरेशन सेंटर में 11 दिन की ट्रेनिंग का आग्रह किया था।
वित्तीय सहायता में एथलीट के एयर टिकट, कैम्प के खर्चे जिसमें ट्रेनिंग, रुकने और ठहरने का खर्च शामिल होगा और विविध खर्चे जैसे एयरपोर्ट ट्रांसफर, बीमा और आंतरिक यात्रा तथा जेब खर्च भत्ता शामिल होंगे। टॉप्स विनेश की जोड़ीदार संगीता फोगाट और फिजियोथेरेपिस्ट अश्विनी जीवन पाटिल तथा बजरंग के कोच सुजीत मान, फिजियोथेरेपिस्ट आनंद कुमार और स्ट्रेंथ एन्ड कंडीशनिंग विशेषज्ञ काजी किरण मुस्तफा हसन का खर्चा भी उठाएगा।
युवान नांदल ने जीता 38वां प्रीमियर सारावाक कप टेनिस टूर्नामेंट
राउंडग्लास टेनिस अकादमी के एथलीट युवान नांदल ने मलेशिया में 38वें प्रीमियर सारावाक कप टेनिस टूर्नामेंट (ग्रेड 1) में लड़कों का एकल खिताब जीत लिया है।
टूर्नामेंट 13 से 19 मार्च तक हुआ और इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
भारतीय टेनिस के उभरते सितारे युवान नांदल ने फाइनल में तीसरी सीड आर्यन शाह को 6-3,6-4 से हराकर खिताब जीता।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia