टीम इंडिया की सुरक्षा में चूक से नाराज BCCI, मेजबान संघों को भेजा नोटिस, कहा- लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

मोहाली में दक्षिण अफ्रीका-भारत के बीच होने वाले मैच के लिए जब टीम इंडिया वहां पहुंची तो वहां सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम नहीं किए गए थे। जिसको लेकर BCCI की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (ACU) ने मेजबान संघों को मैदान के अंदर-बाहर सुरक्षा को लेकर नोटिस भेजा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच के लिए मोहाली पहुंची तो वहां चंड़ीगढ़ पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजामात नहीं किए गए थे जिसका कारण भुगतान में देरी था।

पहले दिन होटल ने टीम के लिए सुरक्षा मुहैया कराई और दूसरे दिन से पुलिस ने काम संभाला। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने मेजबान संघों को मैदान के अंदर और मैदान के बाहर सुरक्षा को लेकर नोटिस भेजा है।

एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया है कि मेल सभी मेजबान संघों को गया है और उनसे कहा गया है कि इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योकि इससे भयानक स्थिति उपज सकती है।

अधिकारी ने बताया, "एसीयू के अध्यक्ष अजीत सिंह ने सभी मेजबान संघों को एक पत्र लिखा है और साफ कहा है कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा इंतजामात में कमी होना बड़ा मुद्दा हो सकता है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि प्रशंसक कई बार हद पार कर जाते हैं।"


उन्होंने लिखा, "पिच पर लोगों को आने से रोकने के लिए सुरक्षा स्टाफ बाउंड्री के पास और पब्लिक फेंसिंग पर लगाना होगा। सुरक्षा स्टाफ को दर्शकों की तरफ मुंह खड़ा करके रहना होगा।"

दूसरे टी-20 मैच में जब दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही थी तब दो शख्स मैदान में घुस आए थे जिन्हें सुरझा गार्ड ने बाहर निकाला था।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया रविवार को बेंगलूरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम सात बजे से खेलेगी। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बिना एक भी गेंद खेले रद्द हो गया था, जबकि मोहाली में खेले गए दूसरे मैच में इंडिया ने प्रोटियाज टीम को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर बढ़त हासिल की थी।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia