खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL आयोजित कराने पर बंटा BCCI और कोरोना के कारण इस पूर्व फुटबॉलर का निधन

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के आयोजन स्थल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 3-2 में बंट गया है और भारतीय पुरुष फुटबाल टीम फीफा विश्व कप 2022 क्वालिफाइंग में अपना मैच एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ आठ अक्टूबर को खेलेगी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

भारत में IPL आयोजित कराने पर बीसीसीआई 3-2 में बंटा

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के आयोजन स्थल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 3-2 में बंट गया है। बहुमत इस बात को लेकर है कि इस लीग को भारत में ही आयोजित की जाए, लेकिन कई पक्ष ऐसे भी हैं, जो जरूरत पड़ने पर इसे देश से बाहर आयोजित कराना चाहता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि आईपीएल के आयोजन को लेकर आम सोच यह है कि लीग भारत में ही हो। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि परिस्थिति की मांग को देखते हुए अगर जरूरत पड़ती है तो लीग को भारत के बाहर भी ले जाया जा सकता है। अधिकारी ने कहा, "देखिए, अगर आप इस तरह से वर्तमान स्थिति को समझना चाहते हैं तो यह निर्णय लेने वालों का 3-2 से विभाजित होने का मामला है। किसने क्या कहा, के नाम पर न जाते हुए, मैं आपको बता सकता हूं कि आम धारणा यह है कि भारत में लीग होना न केवल देश के लोगों में सकारात्मकता का प्रतीक होगा, बल्कि हमारी मदद भी करेगा क्योंकि हमें भी विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।"

इसे भी पढ़ें- महिला एशिया कप 2022 की मेजबानी करेगा भारत और विंडीज की तिकड़ी ने क्यों किया इंग्लैंड दौरे से इनकार?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मोहाली में रीतिका के रोने पर रोहित शर्मा का खुलासा

हिटमैन रोहित शर्मा ने 'ओपन नेट्स विद मयंक (अग्रवाल)' शो के दौरान वनडे में अपने तीसरे दोहरे से जुड़ी अनछुई बातें बताईं. टीम इंडिया के साथी मयंक अग्रवाल से बातचीत में रोहित ने खुलासा किया कि तीसरा दोहरा शतक ठोकने के बाद उनकी पत्नी रीतिका क्यों भावुक हो गई थीं। रोहित ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 153 गेंदों पर 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रोहित ने कहा, 'जब मैंने दोहरे शतक को छुआ, तो मेरी पत्नी भावुक हो गईं। यह एक विशेष पारी थी क्योंकि हमारी शादी की सालगिरह (13 दिसंबर) थी। और उस अवसर पर मैं उन्हें सबसे अच्छा उपहार दे सकता था। वह डर गई थीं, जब मुझे 196 के अपने स्कोर पर डाइव लगाना पड़ा था। तब रीतिका को लगा कि मेरी बांह मुड़ गई है और वह भावुक हो गईं।'

कोरोना के कारण पूर्व फुटबॉलर का निधन

पूर्व फुटबॉलर ई. हमसाकोया का मल्लापुरम के अस्पताल में कोविड-19 वायरस से निधन हो गया। पाराप्पानांगडी के निवासी हमसाकोया 61 साल के थे और मुंबई में बस गए थे। वह संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र राज्य के लिए खेलते थे और मशहूर क्लब मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्ट्स क्लब के लिए भी खेले थे। इसके साथ ही इस संक्रमण से केरल में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई। हमसाकोया नेहरू ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम के लिए भी खेले थे। वह और उनका परिवार 21 मई को अपने गृहनगर आया था और तब से पृथकवास में थे। उनके परिवार के 5 सदस्यों को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया और उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी पत्नी और बेटे सबसे पहले संक्रमित मिले। जिसके बाद हमसाकोया भी पॉजिटिव पाए गए और उनका उपचार चल रहा था। हमसाकोया ने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली। उनके बेटे की पत्नी और उसके दोनों बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं।'

विश्व कप क्वालीफायर: 8 अक्टूबर को कतर की मेजबानी करेगा भारत

भारतीय पुरुष फुटबाल टीम फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलिफाइंग में अपना मैच एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ आठ अक्टूबर को खेलेगी। कतर के खिलाफ भारत को अपना मैच 26 मार्च को भुवनेश्वर में खेलना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कतर के अलावा भारतीय टीम अपने अन्य मैच 12 नवंबर को मेजबान बांग्लादेश से और फिर 17 नवंबर को अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने विश्व संस्था फीफा के साथ विचार विमर्श के बाद फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलिफाइंग की तारीखें तय की है। भारत फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलिफाइंग के ग्रुप-ई में पांच मैचों में तीन अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। पांच टीमों की अंकतालिका में बांग्लादेश की टीम सबसे नीचे है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

कतर: फीफा विश्व कप 2022 के लिए तीसरा स्टेडियम बनकर तैयार

सुप्रीम कमिटि फॉर डिलिवरी एंड लेगेसी एंड कतर फाउंडेशन ने शनिवार को फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए तीसरे स्टेडियम के निर्माण कार्य के पूरा होने की घोषणा कर दी है। सुप्रीम कमिटि फॉर डिलिवरी एंड लेगेसी एंड कतर फाउंडेशन के मुताबिक यह स्टेडियम एजुकेशन सिटी में है और इसे निर्धारित समय पर बना लिया गया है। एजुकेशन सिटी स्थित यह स्टेडियम कतर 2022 के लिए बनने वाले स्टेडियमों में तीसरा ऐसा स्टेडियम है, जिसका काम पूरा किया जा चुका है। इससे पहले 2017 में खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम और 2019 में अल जानोब स्टेडियम का काम पूरा कर लिया गया था। एजुकेशन सिटी स्थित इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होने को लेकर 15 जून को एक समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम को लाइव किया जाएगा और कोविड-19 के दौरान इसके निर्माण में योगदान देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के योगदान को याद किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोविड-19 के बाद फुटबाल के भविष्य, मानसिक स्वास्थ्य तथा फैन एक्सपीरिएंस पर भी चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें- बालकनी से कूदकर सुसाइड करना चाहता था ये क्रिकेटर और इस घटना पर बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia