खेल की 5 बड़ी खबरें: 17 जुलाई को BCCI एपेक्स काउंसिल की बैठक और इंग्लैंड-विंडीज टेस्ट सीरीज यहां देख सकेंगे LIVE

भारतीय क्रिकट कंट्रोल बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक 17 जुलाई को होगी और कोरोनावायरस के कारण 120 दिनों के लंबे अंतराल के बाद वेस्टइंडीज के इंग्लैंड टूर के साथ लाइव क्रिकेट की वापसी हो रही है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

17 जुलाई को होगी BCCI एपेक्स काउंसिल की बैठक

भारतीय क्रिकट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की 17 जुलाई को होने वाली चौथी बैठक में भारत के संशोधित भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) और घरेलू सत्र को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यह बैठक भी छह मई को हुई पिछली बैठक की तरह ऑनलाइन होगी। नौ सदस्यीय परिषद की बैठक में आईपीएल में चीनी प्रायोजन से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। आईपीएल से संबंधित किसी भी मामले में हालांकि फैसला लेने का अधिकार केवल इसकी संचालन समिति के पास है, जिसने पिछले महीने गलवान घटी में चीन के साथ हुई झड़प के मद्देनजर चीन से जुड़ी कंपनियों के प्रायोजन की समीक्षा के लिए बैठक बुलाने का फैसला किया है। बैठक के लिए हालांकि तारीख तय नहीं है।

इसे भी पढ़ें- वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर चिंता में ऑस्ट्रेलिया और NBA के 9 और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारत में सोनी पर इंग्लैंड-विंडीज टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण

कोरोनावायरस के कारण 120 दिनों के लंबे अंतराल के बाद वेस्टइंडीज के इंग्लैंड टूर के साथ लाइव क्रिकेट की वापसी हो रही है। ऐसे में दर्शकों को 8 जुलाई से दोपहर 3:30 बजे से सोनी सिक्स के चैनलों पर यह सीरीज लाइव एवं एक्सक्लूसिव देखने को मिलेगी। पहला टेस्ट द रोज बाउल (साउथैम्प्टन) में खेला जाएगा और दूसरा एवं तीसरा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 16 जुलाई एवं 24 जुलाई तक होगा। फैंस में क्रिकेट का बुखार लाइव क्रिकेट की वापसी के साथ आसमान पर पहुंच जायेगा, जब वेस्ट इंडीज और इंगलैंड के बीच विस्डन ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर होगी। वेस्टइंडीज की नजर विदेशी धरती पर विस्डन ट्रॉफी पर बचाने पर होगी और इस पूरी सीरीज में नये नियमों के कारण क्रिकेट के इतिहास में कई प्रमुख बदलाव देखने को मिलेंगे। स्टैंड खाली पड़े रहेंगे और गेंद को चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

एफआईएच ने सारंगी को एडवांसमेंट पैनल में शामिल किया

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने बिस्वरंजन सारंगी को अपने तकनीकी अधिकारी-एडवांसमेंट पैनल के तौर पर प्रोन्नत किया है। हॉकी इंडिया ने इस पद पर नियुक्त होने पर सारंगी को बधाई दी है। एफआईएच ने इससे पहले सारंगी को 2018 में एफआईएच अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के रूप में प्रमोट किया था। वह एफआईएच अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के रूप में प्रमोट होने वाले ओडिशा के पहले अधिकारी बने थे। सारंगी ने बैंकॉक में हुए पुरुष युवा ओलंपिक क्वालीफायर 2018 और मलेशिया में हुए 27वें सुल्तान अजलान शाह कप 2018 में तकनीकी अधिकारी के रूप में काम किया था। सारंगी ने कहा, " एफआईएच अधिकारियों की समिति द्वारा तकनीकी अधिकारी-एडवांसमेंट पैनल के रूप में मुझे प्रोन्नत करने पर मैं बहुत खुश हूं। बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। यह मुझे हॉकी इंडिया द्वारा अपने करियर के दौरान दिए गए अनुभवकी वजह से है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

चुनाव की तारीखें बढ़ाने को न्यायालय में अपील कर सकती है DDCA

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसए) अध्यक्ष और बाकी के खाली पदों के लिए होने वाले चुनावों की समय सीमा को बढ़ाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर सकती है। इस मामले पर अंतिम फैसला लेने से पहले मंगलवार को बैठक में चर्चा की जाएगी। शीर्ष परिषद की बैठक माइन्यूट्स के मुताबिक चुनावों को लेकर कई तरह की चर्चा की गई और इस बात पर आम सहमति बनी की दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया छह महीने का समय कम है इसलिए समय बढ़ाने की अपील की जाएगी। डीडीसीए के लोकपाल दीपक वर्मा के हस्ताक्षरित इस माइन्यट्स में लिखा गया है, "बैठक में चुनाव संबंधी कई तरह की बातों पर चर्चा की गई और बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया छह महीने का समय कम है और डीडीसीए समय सीमा बढ़ाने के लिए उच्च न्यायालय जा सकती है। यह बात सभी को बता दी गई है कि बैठक मंगलवार को नवीन चावला के साथ दोबारा रखी गई है जिसमें चुनावों को लेकर आगे की चर्चा की जाएगी।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

CAB ने सीनियर महिला टीम के लिए किया नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने रविवार को बंगाल सीनियर महिला टीम के कोच शिव शंकर पॉल को अंडर-23 महिला टीम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी। पॉल ने इसके लिए सीएबी का शुक्रिया अदा किया है। पॉल ने एक बयान में कहा, "मैं अध्यक्ष अभिषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और बाकी के अधिकारियों का मुझसे में विश्वास दिखाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और लड़कियों को ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार करूंगा। मेरा लक्ष्य बंगाल की सीनियर महिला टीम और अंडर-23 टीम को विजेता बनाना है।" पॉल बीते एक साल से सीनियर टीम के मुख्य कोच पद पर हैं। अब उनको दोहरी भूमिका दी गई जिसमें चरणजीत सिंह और ऋतुपरण रॉय से उन्हें मदद मिलेगी। ऋतुपरणा पिछले सीजन विदर्भ अंडर-23 टीम की कोच थीं। सीएबी ने लक्ष्मी राठौड को सीनियर टीम की फिजियो और समीरन नाथ को टीम का ट्रेनर नियुक्त किया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia