खेल की 5 बड़ी खबरें: BCCI एसीयू अध्यक्ष बोले- सुरक्षित है IPL-13 और अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए गए हैं और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी। इस दौरे की शुरुआत 4 सितंबर से होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीसीसीआई एसीयू बोले- कोई विशेष उपाय नहीं, आईपीएल-13 सुरक्षित

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए गए हैं। आईपीएल का 13वां सीजन मार्च में शुरू होना था, लेकिन बीसीसीआई ने कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया था। अब यह सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। सिंह ने आईएएनएस से कहा, "इस साल आईपीएल के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए गए हैं।" उनसे जब पूछा गया कि इस साल का आईपीएल बायो सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा इस लिहाज से अभी तक का सबसे सुरक्षित आईपीएल होगा? तो उन्होंने कहा, "ऐसा हो सकता है।"इससे पहले एसीयू अध्यक्ष ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा था कि, "कोई यह नहीं कह सकता कि यह सबसे सुरक्षित होगा, लेकिन निश्चित तौर पर यह भ्रष्टाचार रोधी नजरिए से बेहतर होगा क्योंकि टीमों, सपोर्ट स्टाफ और बाहरी लोगों में कोई संपर्क नहीं होगा।"

इसे भी पढ़ें- IPL की तैयारियां देखने UAE जाएगी BCCI टीम और नए टाइटल स्पॉन्सर का इस दिन होगा ऐलान

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल जारी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी। इस दौरे की शुरुआत 4 सितंबर से होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। टी-20 सीरीज के मैच 4, 6 और 8 सितंबर को खेले जाएंगे। ये सभी मैच साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में होंगे, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के मैच 11, 13, और 16 सितंबर को होंगे। ईसीबी ने बताया, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन पहुंचेगी। वह पहले डर्बीशायर आएगी और फिर यहां से साउथेम्प्टन के एजेस बाउल जाएगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम आपस में 50 ओवरों का अभ्यास मैच खेलेगी। साथ ही तीन टी-20 अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे।

सेरेना ने 31वीं भिड़ंत में वीनस को हराया

23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 38 साल की सेरेना विलियम्स ने ‘टॉप सीड ओपन’ के दूसरे दौर के मैच में अपनी बहन वीनस विलियम्स को 3-6 6-3 6-4 से शिकस्त दी। सेरेना और वीनस के बीच हुए 31वें मुकाबले में सेरेना ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की । इस जीत के साथ ही सेरेना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अमेरिकी स्टार सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस पर 19वीं जीत हासिल की, जबकि वीनस के खाते में 12 जीत हैं। अब शीर्ष वरीय सेरेना का सामना अमेरिका की वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाली शेल्बी रोजर्स से होगा, जिन्होंने कनाडा की क्वालिफायर लेलाह फर्नांडिज को 6-2 7-5 से पराजित किया।

इन तीन देशों ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में बनाई जगह

इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन अगले साल भारत में होने वाले फीफा यू-17 महिला फुटबाल विश्व कप में यूरोप का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूईएफए ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना वायरस महामारी के कारण यूईएफए-यू 17 महिला चैंपियनशिप के फाइनल राउंड को स्थगित कर दिया गया है। विश्व कप में सबसे अधिक रैंकिंग वाली तीन टीमों को प्रतिभागियों के रूप में पुष्टि की गई है। ये तीन टीमें मेजबान भारत, कोरिया, जापान और न्यूजीलैंड के साथ जुड़ेंगी, जोकि पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन 17 फरवरी से सात मार्च 2021 तक होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

टॉम लेस ने ग्लूस्टरशायर के साथ 3 साल का करार किया

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब ग्लूस्टरशायर ने बल्लेबाज टॉम लेस के साथ तीन साल का करार किया है और वह 2023 सीजन तक क्लब से जुड़े रहेंगे। 22 वर्षीय लेस मेडिकल पास करने के बाद शनिवार से शुरू होने वाले बॉब विलिस ट्रॉफी में ग्लैमरगन के खिलाफ अगले मैच के लिए ग्लूस्टरशायर के लिए उपलब्ध होंगे। वह 2019 में डिवीजन टू में दसवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी स्कोरर थे, जिन्होंने 49.97 के स्ट्राइक रेट से मिडलसेक्स और डबीर्शायर के लिए 835 रन बनाए थे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia