बैडमिंटन: जूनियर एशिया चैम्पियनशिप में लक्ष्य ने जीता स्वर्ण पदक, ऐसा करने वाले देश के तीसरे खिलाड़ी बने
लक्ष्य एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाडडी बन गए हैं। लक्ष्य से पहले इस चैम्पियनशिप में 1965 में गौतम ठक्कर और 2012 में पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल जीता था।
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। लक्ष्य ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में थाईलैंड के खिलाड़ी कुनलावुत वितिदसार्न को मात दी।
इस चैम्पियनशिप में अंडर-19 के फाइनल में वितिदसार्न को 46 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-18 से मात दी। लक्ष्य एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। लक्ष्य से पहले इस चैम्पियनशिप में 1965 में गौतम ठक्कर और 2012 में पी.वी. सिंधु ने सोना जीता था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia