खेल की खबरें: बेंगलुरु टेस्ट के लिए अक्षर की टीम में एंट्री और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए अफ्रीका टीम का ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में 12-16 मार्च तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया है और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने फुल स्ट्रेंथ 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एफआईएच हॉकी प्रो लीग: भारत और जर्मनी के बीच मैच स्थगित, जर्मन टीम में कोरोना विस्फोट के बाद फैसला

ओडिशा के भुवनेश्वर में खेले जा रहे एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत और जर्मनी की पुरुष हॉकी टीम के बीच होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है। इसकी वजह कोरोना का तीव्र गति से फैलना बताया जा रहा है। भारत और जर्मनी की पुरुष टीमों के बीच 12 और 13 मार्च को मैच होना था। हालांकि, जर्मनी की टीम में कोरोना विस्फोट हुआ है और कई खिलाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसी वजह से मैच को स्थगित किया गया। एफआईएच, हॉकी इंडिया और हॉकी जर्मनी मैच को रिशेड्यूल करने और नई तारीख ढूंढने को लेकर काम कर रहे हैं। हालांकि, इससे महिला टीमों के मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह मैच 12 और 13 मार्च को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। भारतीय पुरुष टीम फिलहाल अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। टीम के छह मैचों के बाद 12 अंक हैं और दूसरे नंबर पर है। वहीं, नीदरलैंड्स छह मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप पर है। जर्मनी तीसरे और बेल्जियम चौथे नंबर पर है। महिलाओं में भारतीय टीम 4 मैचों में नौ अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, अर्जेंटीना चार मैचों में 12 अंकों के साथ टॉप पर है।

श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में अक्षर पटेल भारतीय टीम में शामिल

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में 12-16 मार्च तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया है। पटेल को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है। भारतीय टीम यदि तीन स्पिनरों के आक्रमण के साथ जारी रहता है, तो अक्षर पटेल के जयंत यादव की जगह सीधे एकादश में जाने की संभावना है, उन्होंने पहले पांच टेस्ट में 11.86 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। इस बीच बीसीसीआई ने यह भी कहा कि कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। कुलदीप ने मोहाली में पहले टेस्ट में भाग नहीं लिया था, भारत ने जयंत यादव को अपने तीसरे स्पिनर के रूप में पसंद किया। जयंत ने दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं लिए, जबकि उनके स्पिन साथी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने विकेट लेकर मैच में अपना दबदबा कायम रखा। दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, सौरभ कुमार, मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), अक्षर पटेल।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए द.अफ्रीका की वनडे टीम का ऐलान

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने फुल स्ट्रेंथ 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। स्क्वाड में एनरिक नॉर्खिया और सिसंडा मगाला को फिटनेस सम्बन्धी कारणों की वजह से शामिल नहीं किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घर पर 18 से 23 मार्च के बीच सेंचुरियन और जोहानसबर्ग में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और इसके बाद 31 मार्च से 12 अप्रैल के बीच दो टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं। आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होनी है और उससे पहले शामिल होने वाले खिलाड़ियों को तीन दिन का क्वारंटाइन भी करना होगा। ऐसे में वनडे सीरीज में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को शुरूआती कुछ मैचों में शायद बाहर बैठना पड़ सकता है।

वनडे सीरीज के लिए आईपीएल में खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, ड्वेन प्रिटोरियस और मार्को जानसेन का नाम शामिल है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया अभी भी अपनी चोट से ठीक नहीं हो पाए हैं। इसके अलावा सिसंडा मगाला फिटनेस टेस्ट में असफल हो गए और इसी वजह से उन्हें नहीं चुना गया है।

टेम्बा बवुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डर डुसेन, काइल वैरेन

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

महिला विश्व कप : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से दी मात

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने 72 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि अलाना किंग ने दो विकेट चटकाए, जिसमें छह बार की चैंपियन ने मंगलवार को यहां बे ओवल में आईसीसी महिला विश्व कप में पाकिस्तान महिला टीम को सात विकेट से हरा दिया। भारत से 107 रनों की हार के बाद यह पाकिस्तान की दूसरी अपमानजनक हार थी, जबकि मेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड टीम को 12 रनों से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पचास ओवर में छह विकेट खोकर 190 रन बनाए। पाक बल्लेबाज बस्माह मारूफ ने अर्धशतक लगाते हुए 78 रन की नाबाद पारी खेली और आलिया रियाज ने भी अर्धशतक लगाते हुए 53 रन की पारी खेली। वहीं, गेंदबाज अलाना किंग ने नौ ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। 191 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की सलामी बल्लेबाज हीली ने शानदार शॉट खेलते हुए 69 गेंदों में सात चौके के साथ 64 रन की पारी खेलकर गेंदबाज सोहेल के ओवर में आउट हो गईं। वहीं, राचेल हेन्स ने भी 34 रन की पारी खेली और नाशरा संधु के ओवर में कैच थमा बैठीं।

वहीं, तीसरी बल्लेबाज कप्तान लैंनिंग ने अपनी गति बनाए रखी और टीम का स्कोर बढ़ाने में मदद की, जिसमें उन्होंने 35 रन की पारी खेली और सोहेल के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गईं। बल्लेबाज पेरी और मूनी ने अच्छी साझेदारी की और टीम को जीत की ओर ले गईं, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने नाबाद पारी खेलते हुए क्रमश: 26 और 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत टीम ने 34.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 193 रन बनाए और सात विकेट से जीत हासिल की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पाक में रावलपिंडी पिच को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर ने की आलोचना

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने रावलपिंडी पिच की आलोचना करते हुए कहा कि, इस पिच से सिर्फ बल्लेबाजों को फायदा हुआ है, गेंदबाजों को कोई सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसी पिचें 'टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा' हैं। इस पिच पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला जा रहा है, जिसका आज पांचवा दिन है। जाफर ने टव्ीट करते हुए लिखा, "मुझे यह मनोरंजक लगता है जब टेस्ट मैच चार दिन के अंदर खत्म हो जाते हैं, फिर भी टीमें ओवररेट के लिए डब्ल्यूटीसी अंक खो देती हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा ओवररेट नहीं है। टेस्ट शायद ही कभी पांचवें दिन की ओर बढ़ते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा खराब पिच है। डेड पिच डेड गेम।" ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था जब उन्होंने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक श्रृंखला खराब रही है क्योंकि टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर यह टेस्ट खेला था। पाकिस्तान ने चार विकेट पर 476 रनों पर पहली पारी घोषित की थी। वहीं, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट खोकर 459 रन बनाए थे। जिसमें पाक की टीम ने 17 रन की बढ़त बनाई है। दूसरी पारी में अब्दुल्ला साफिक और इमाम उल हक के शतक से टीम ने अभी तक 233 रन बनाए हैं। खेल अभी जारी हैं।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia