खेल की 5 बड़ी खबरें: दूसरे वनडे में भी 'कंगारूओं' ने भारत को दी पटखनी और कोरोना पॉजिटिव निकला ये भारतीय बॉक्सर
आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया। इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और पुरुष मुक्केबाज दुयरेधन नेगी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
सिडनी वनडे: आस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से दी मात
आस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया। इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 338 रन ही बना पाई। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली। लोकेश राहुल ने 76 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर डेविड वार्नर, एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ का बल्ला चला। वार्नर ने 77 गेंदें पर 83 रन बनाए। फिंच ने 60 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जमाया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 64 गेंदों पर 104 रन बनाए। अपनी पारी में स्मिथ ने 14 चौके और दो छक्के मारे। मार्नस लाबुशैन भी अर्धशतक जमाने में सफल रहे। उन्होंने 61 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। ग्लैन मैक्सवेल 29 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए
मुक्केबाज दुर्योधन नेगी कोरोना से हुए संक्रमित
इस समय पटियाला के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर्स (एनएसएनआईएस) में ट्रेनिंग कर रहे पुरुष मुक्केबाज दुयरेधन नेगी (69 किलोग्राम भारवर्ग) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। नेगी में बीमारी के किसी तरह के लक्षण नहीं है लेकिन उन्हें सावधानी बरतने के लिहाज से कोलम्बिाय एशिया अस्पताल में भर्ती कराया गया हौ। साई ने एक बयान में कहा, "वह दिवाली ब्रेक के लिए गए थे। वापस आने पर वह क्वारंटीन थे। एसओपी के मुताबिक क्वारंटीन के छठे दिन उनका टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया है।" उन्होंने कहा, "जल्द स्वास्थ होने के लिए उनका अच्छा ख्याल रखा जा रहा है।" साई ने शनिवार को बताया था कि कुश्ती खिलाड़ी नरसिंह यादव (74 किलोग्राम फ्री स्टाइल), गुरप्रीत सिंह (77 किलोग्राम ग्रीको रोमन)
प्रीमियर लीग : लीडस युनाइटेड ने एवर्टन को दी मात
डियास बेल्लोई ने एकमात्र विजयी गोल के सहारे लीडस युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में एवर्टन को 1-0 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें पहले हाफ तक गोलरहित थी। लेकिन दूसरे हाफ में लीडस युनाइटेड ने 79वें मिनट में बेल्लोई के गोल के सहारे मैच में 1-0 की बढ़त बना ली और उसने अपनी इस बढ़त को निर्धारित समय तक कायम रखा। लीडस युनाइटेड की टीम इससे पहले, चार मैचों में एवर्टन से हार चुकी थी। इस जीत के बाद अब वह अंकतालिका में 11वें नंबर पर पहुंच गई है।
दुती, इरफान समेत 8 एथलीट टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल
दुती चंद और के.टी इरफान सहित आठ ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के कोर ग्रुप में जबकि सात अन्य को टॉप्स के डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। साई ने एक बयान में कहा कि मिशन ओलंपिक सेल की 26 नवंबर को आयोजित 50वीं बैठक में इन एथलीटों को उनके प्रदर्शन के आधार टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल किया गया। वहीं, नौ एथलीटों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद उन्हें टॉप्स स्कीम में बरकरार रखा गया, जिसमें नीरज चोपड़ा, हिमा दास और तेजिंदर पाल सिंह तूर शामिल है। तिहरी कूद धावक अरपिंदर सिंह को टॉप्स स्कीम से बाहर कर दिया गया है।
लगातार तीसरे साल शीर्ष-2 में रहते हुए साल का अंत करेंगे जोकोविच, नडाल
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक इस साल का अंत एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 पर रहते हुए करने वाले हैं और इसी के साथ वह पीट सैम्प्रास के छह बार साल का अंत शीर्ष स्थान पर रहते हुए करने के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे। जोकोविच अभी नंबर-1 पर काबिज हैं और साल के अंत तक रैंकिंग में बदलाव होना नहीं हैं। एटीपी की वेबसाइट के मुताबिक, स्पेन के राफेल नडाल भी साल का अंत दूसरे स्थान पर रहते हुए करेंगे। यह लगातार तीसरी बार और कुल पांचवीं बार होगा जब जोकोविच और नडाल साल का अंत शीर्ष-2 में रहते हुए करेंगे। नडाल अब जोकोविच और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के साथ 12 बार शीर्ष-2 में रहने के रिकार्ड की बराबरी करेंगे। यह सातवीं बार है जब वह एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहते हुए साल का अंत कर रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia