दिल्ली टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, डेविड वॉर्नर मैच से बाहर, उनकी जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

डेविड वॉर्नर की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को प्लेइंग-11 में बतौर कंकशन सबस्टीट्यूट शामिल किया गया है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए रेनशॉ अब बल्लेबाजी करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में टीम इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैंच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपेनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर चोट की वजह से मैच से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर ने शुक्रवार को पहले दिन पहली पारी में 15 रन बनाए थे। इस दौरान उन्हें गेंद हेलमेट पर लग गई थी। चोट लगने के बाद वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। चोट की वजह से उन्हें अब मैच से बाहर होना पड़ा है। अब उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को प्लेइंग-11 में बतौर कंकशन सबस्टीट्यूट शामिल किया गया है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए रेनशॉ अब बल्लेबाजी करेंगे।

1 मार्च से इंदौर में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। तीसरे टेस्ट मैच में वॉर्नर खेल पाएंगे या नहीं, फिल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जाहिर है ऑस्ट्रेलिया को मैदान पर उनके अनुभव की बेहद कमी खलेगी। वहीं, रेनशॉ को इस मैच के लिए शुरुआती प्लेइंग-11 में नहीं शामिल किया गया था। रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को मौका दिया गया। अब रेनशॉ के पास दूसरी पारी में बड़ा स्कोर करने के साथ खुद को बेहतर साबित करने का मौका है। बात करें डेविड वॉर्नर के इस सीरीज में प्रदर्शन की तो वह इस सीरिज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह तीन पारियों में कुल 26 रन बना पाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Feb 2023, 11:01 AM