एशियन गेम्स 2023: भारत ने पुरुष और महिला स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में कांस्य पदक जीता

महिला टीम में कार्तिक जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज शामिल थे, जबकि पुरुष टीम में विक्रम राजेंद्र इंगले, सिद्धांत राहुल कांबले और आनंदकुमार वेलकुमार शामिल थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय पुरुष और महिला स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले टीमों ने सोमवार को एशियन गेम्स 2023  रोलर स्केटिंग इवेंट में कांस्य पदक जीते। भारतीय महिला स्पीड स्केटिंग टीम जिसमें संजना बथुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज शामिल हैं, एशियन गेम्स के 3000 मीटर रिले के फाइनल में 4:34.861 का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

भारतीय टीम ने 4 मिनट और 34.861 सेकंड में दौड़ पूरी की, जिससे उन्हें तीसरा स्थान मिला। चीनी ताइपे ने 4 मिनट और 19.447 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि दक्षिण कोरिया ने 4 मिनट और 21.146 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता।

00भारतीय पुरुष टीम का 3000 मीटर रिले स्‍पीड स्‍केटिंग स्‍पर्धा में आर्यनपाल सिंह घूमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धार्थ राहुल कांबले और विक्रम राजेंद्र इंगले ने प्रतिनिधित्‍व किया और (4:10.128) के समय में रेस पूरी कर तीसरा स्‍थान हासिल करते हुए ब्रॉन्‍ज मेडल जीता।

पुरुषों में भी चीनी ताइपे ने गोल्‍ड जीता, जिन्‍होंने (4:05.692) के समय में रेस पूरी की। वहीं साउथ कोरिया ने (4:05.792) के समय में रेस पूरी करके सिल्‍वर मेडल जीता।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia