अश्विन ने तोड़ा एंडरसन का ये बड़ा रिकॉर्ड, शेन वॉर्न, कुंबले, मुरलीधरन जैसे दिग्गजों के खास क्लब में एंट्री
अश्विन ने 33वीं बार 5 विकेट निकाले हैं। जबकि जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 32 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस तरह अश्विन उनसे एक स्थान आगे निकल गए हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने। रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट झटके और मेजबान वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 150 रन पर समेट दिया। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार 5 विकेट निकालकर अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में अश्विन ने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है। आर अश्विन इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज हैं। उन्होंने 33वीं बार 5 विकेट निकाले हैं। जबकि जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 32 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस तरह अश्विन उनसे एक स्थान आगे निकल गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन – 67
शेन वॉर्न – 37
रिचर्ड हैडली – 36
अनिल कुंबले – 35
रंगना हेराथ – 34
रविचंद्रन अश्विन- 33
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia