खेल: मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हुए अंबाती और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में IPL की तरह लागू होगा ये नियम
अंबाती रायुडू ने यूएसए में खेले जाने वाले मेजर प्रीमियर लीग के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है और बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को शीर्ष परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसलों पर मंजूरी दी गई।
MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हुए अंबाती रायुडू
इंडियन प्रीमियर लीग से हाल ही में संन्यास लेने वाले सीएसके के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने यूएसए में खेले जाने वाले मेजर प्रीमियर लीग के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। रायुडू ने टूर्नामेंट में टेक्सास सुपर किंग्स के साथ समझौता किया था। लेकिन अब उन्होंने निजी कारणों के चलते इससे बाहर होने का फैसला किया है। अंबाती रायुडू मेजर लीग से क्यों बाहर हो रहे हैं इसके पीछे कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रायडू ने राजनीति में आने की इच्छा जताई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है और 2024 का चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में उनके बाहर होने के पीछे ये वजह हो सकती है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में IPL की तरह लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को शीर्ष परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसलों पर मंजूरी दी गई। जिसमें एशियन गेम्स में मंजूरी के अलावा सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नियमों में भी बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया गया है। बोर्ड ने रिटायर्ड खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने के लिए भी नई पॉलिसी बनाने का आश्वासन दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 प्रारूप में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ओवर में दो बाउंसर करने की अनुमति दे दी है। बीसीसीआई ने इस बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग की ही तरह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लागू करने का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट में पहले भी ये लागू था लेकिन इसमें कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब इम्पैक्ट प्लेयर को कभी भी लाया जा सकता है। वहीं सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स का ऐलान टीमों को टॉस से पहले ही करना होगा।
कनाडा ओपन: पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंचे
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन यहां अपने-अपने महिला और पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज कर कनाडा ओपन 2023 बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने शुक्रवार रात क्वार्टर फाइनल में चीन की विश्व नंबर 45 गाओ फांग जी को 21-13, 21-7 से हराया और साल के अपने तीसरे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष भारतीय शटलर ने अप्रैल में स्पेन मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस साल अभी तक कोई खिताब नहीं जीत सकी हैं। सेमीफाइनल में सिंधु का मुकाबला अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा विश्व चैंपियन जापान की अकाने यामागुची से होगा।
विश्व नंबर 15 सिंधु विश्व नंबर 1 यामागुची से आमने-सामने मुकाबलों में 14-10 से आगे हैं, लेकिन पिछले महीने सिंगापुर ओपन के पहले दौर में जापानी शटलर से हार गईं थीं। दूसरी ओर, दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के दुनिया के 62वें नंबर के जूलियन कैरागी पर 21-8, 17-21, 21-10 से जीत दर्ज कर 2023 के अपने दूसरे सेमीफाइनल में जगह बनाई। राष्ट्रमंडल खेलों के मौजूदा पुरुष एकल चैंपियन सेन फाइनल में जगह बनाने के लिए दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंटा निशिमोतो से भिड़ेंगे। लक्ष्य और केंटा दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं और एक-एक मैच जीत चुके हैं। 21 वर्षीय सेन ने इस साल 12 टूर्नामेंट खेले हैं लेकिन अभी तक फाइनल में नहीं खेले हैं।
रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन दूसरे दौर में पहुंचे
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन यहां अर्जेंटीना के गुइलेर्मो डुरान और टॉमस एचेवेरी की जोड़ी को हराकर विंबलडन के पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गए। कोर्ट ग्रैंड स्लैम में छठी वरीयता प्राप्त इंडो-ऑस्ट्रेलियाई टेनिस जोड़ी ने शुक्रवार रात दो घंटे 12 मिनट तक चले शुरुआती दौर के मैच में गैरवरीय अर्जेंटीना जोड़ी को 6-2,6-7, 7-6 से हराया। 43 वर्षीय बोपन्ना और एबडेन, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में एटीपी टूर पर दो युगल खिताब जीते थे, रविवार को दूसरे दौर में जैकब फर्नले और जोहानस की गैरवरीय ब्रिटिश जोड़ी से भिड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि बोपन्ना-एबडेन ने फरवरी में कतर ओपन और मार्च में एटीपी मास्टर्स 1000 इंडियन वेल्स खिताब जीता था।
पुरुष युगल के अलावा, बोपन्ना विंबलडन में मिश्रित युगल में भी हिस्सा ले रहे हैं और वह शनिवार को कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
2017 में फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीतने वाले छठी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और डाब्रोव्स्की अपने अभियान की शुरुआत क्रोएशिया के इवान डोडिग और चीनी ताइपे की लतीशा चान की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ करेंगे।
इस बीच, भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और साकेत मिनेनी भी शनिवार को अपने पुरुष युगल अभियान की शुरुआत करेंगे। अंतिम क्षणों में विंबलडन में विकल्प के रूप में प्रवेश करने वाले दो भारतीयों का सामना शुरुआती दौर में स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना और फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो से होगा।
जीवन नेदुनचेझियन और एन. श्रीराम बालाजी की एक अन्य भारतीय जोड़ी भी शनिवार को अपने पुरुष युगल अभियान की शुरुआत करेगी। विकल्प के रूप में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के बाद, भारतीय जोड़ी का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त यूएसए के ऑस्टिन क्राजिसेक और इवान डोडिग से होगा।
हालांकि, इस साल विंबलडन में एकल वर्ग में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। अंकिता रैना एकल क्वालीफायर में एकमात्र भारतीय थीं, जहां वह शुरुआती दौर में बाहर हो गईं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia