अहमदाबाद टेस्ट: विराट कोहली ने खत्म किया 3 साल का इंतजार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा

अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने तीन साल का इंतजार खत्म करते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ दिया है।

फोटो: @BCCI
फोटो: @BCCI
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। विराट ने तीन साल का इंतजार खत्म करते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ दिया है। कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 को निकला था।

अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने ऐसे समय में शतक जड़ा है जब भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की टिकट दांव पर है। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को संकट से निकाला है। विराट ने 41 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी पूरी की है। अभी तक इस पारी में वह 243 बॉल में 5 चौकों की मदद से 100 रन बना चुके हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक

  • राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक

  • सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक

  • विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Mar 2023, 12:56 PM