एडिलेड टेस्ट: वॉर्नर से छिन गया 400 रन बनाने का मौका, सोशल मीडिया पर पेन को ठहराया जिम्मेदार, जमकर की खिंचाई
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन डेविड वॉर्नर के नाम रहा। डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा। इसके साथ ही वे तिहरा शतक लगाने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए।
एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पारी घोषित करना उनके लिए सिरदर्द बन गया। पेन ने जब पारी घोषित की तब डेविड वॉर्नर 335 रनों पर नाबाद थे और टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 589 रन था। पेन की इस घोषणा ने वॉर्नर से 400 रन बनाने का मौका छीन लिया। इस पर सोशल मीडिया पर पेन की काफी आलोचना की जा रही है।
एक यूजर ने लिखा, “टिम पेन भाई मैं इस बात का कोई कारण नहीं ढूंढ पा रहा हूं कि आपने क्यों डेविड वॉर्नर को 400 रन बनाने से महरूम कर दिया। सिर्फ 127 ओवर हुए थे और साढ़े तीन दिन का खेल बचा था। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए हैं। अगर पाकिस्तान 350 भी बना लेती तो आपको दोबारा बल्लेबाजी का मौका मिलता। भाई आपके बिना ऑस्ट्रेलिया ने किया खोया है।”
एक और यूजर ने पेन के इस फैसले को दुखद बताते हुए कहा, “टिम पेन ने एक खिलाड़ी के जीवन में आने वाले एक मात्र और सबसे बड़े मौके को छीन लिया। अगर डेविड वॉर्नर विकेट पर 10-11 ओवर और रहते तो वह आसानी से ब्रायन लारा के रिकॉर्ड तो तोड़ देता।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान जीत होने वाली है। निश्चित टिम पेन किसी चीज को लेकर ईष्या कर रहे होंगे। वह जानते थे कि अगर वह पारी को आगे बढ़ाते हैं तो वॉर्नर 370-380 तक पहुंच जाएंगे और फिर इसके बाद पारी घोषित करना ठीक नहीं होगा।”
एक और प्रशंसक ने लिखा कि पेन को ड्रिंक्स ब्रेक में वॉर्नर को बता देना चाहिए था कि वह अपने 400 रन पूरे कर लें। उन्होंने लिखा, “टिम पेन को 10 ओवर और इंतजार करना चाहिए था। उन्हें ड्रिंक्स ब्रेक में वार्नर को संदेश भेज देना चाहिए था कि वह जल्दी अपने 400 पूरे कर लें।”
दूसरा दिन डेविड वॉर्नर के नाम रहा। डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। वार्नर ने नाबाद 335 रन बनाए। वॉर्नर के अलावा टेस्ट मैचों में डॉन ब्रैडमैन (334, 304), आरबी सिम्पसन (311), आरएम कूपर (307), मार्क टेलर (334 नाबाद), मैथ्यू हेडन (380), माइकल क्लार्क (329 नाबाद) ने तिहरे शतक लगाए हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Don Bradman
- Brian Lara
- Virender Sehwag
- Adelaide Oval
- David Warner highest score
- David Warner triple hundred