खेल की 5 बड़ी खबरें: कोहली से डरे फिंच! टीम को दी ये सलाह और इस मामले में घिरे लिन और लॉरेंस

आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने टेस्ट टीम के साथियों को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर सलाह दी है और सीए ने बीबीएल के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने मामले में ब्रिस्बेन हीट के कप्तान क्रिस लिन और डैन लॉरेंस के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हॉकी टीम विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार :रीड

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड का मानना है कि खिलाड़ियों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में पिछले चार महीनों से राष्ट्रीय शिविर में कड़ी मेहनत की है और अब वे फिटनेस, प्रशिक्षण और कौशल के मामले में काफी करीब हैं। रीड ने कहा, " हमने खिलाड़ियों की उस स्तर की फिटनेस को बनाए रखने के लिए हर संभव कोशिश की है, जोकि विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए चाहिए होता है।" उन्होंने कहा, " ताकत, वजन, गति और मांसपेशियों के मामले में हमारे फिटनेस टेस्ट बताते हैं कि हम अपने लक्ष्य की ओर हैं। हमारे ट्रेनिंग सेशन के आउटपुट आंकड़े फरवरी के आंकड़े (जब टीम ने भुवनेश्वर में एफआईएच हॉकी प्रो लीग खेला) के बराबर है। मेरा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए हम तैयार हैं।"

कोहली को लेकर फिंच की अपनी टीम के साथियों को सलाह

आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने टेस्ट टीम के साथियों को सलाह देते हुए कहा है कि वह पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली पर छींटाकशी करने से बचें और उनके खिलाफ एक संतुलित रणनीति अपनाएं। द सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने फिंच के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता कि बदलाव इस बात में हुआ है की कोहली कैसे अब चीजों को लेते हैं। मुझे लगता है कि एक इंसान के तौर पर वह मैदान के बाहर रिलेक्स रहने वाले शख्स हैं और मैच के टेम्पो को समझते हैं।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसी चीजें रहेंगी जब गुस्सा आएगा और जब किसी टीम के पास एक मजबूत खिलाड़ी रहता है तो आप पर हावी हो जाता है। लेकिन एक अच्छा संतुलन रहता है। आप नहीं चाहते कि वे गुस्सा हों, जब वो होते हैं तो वह विपक्षी टीम को बर्बाद कर देते हैं।" इससे पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा था कि टिम पेन की टीम को कोहली के खिलाफ स्लेजिंग करने से बचना चाहिए। वॉ ने कहा था, "स्लेजिंग से कोहली को चिंता नहीं होगी। यह महान खिलाड़ियों के खिलाफ काम नहीं करती और आपके लिए बेहतर है कि आप इन खिलाड़ियों को अकेला छोड़ दें। आपके लिए बेहतर होगा कि आप उनसे कुछ न बोलें।" कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वेदेश लौट लेंगे। सीरीज का पहला मैच गुरुवार से एडिलेड ओवल मैदान पर शुरू हो रहा है। यह मैच दिन-रात प्रारूप में खेला जाएगा।

प्रीमियर लीग: फुल्हम ने लिवरपूल को ड्रॉ पर रोका

मोहम्मद सालाह के पेनाल्टी पर दागे गए गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुल्हम को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चोटिल डियोगो जोटा के बिना ही उतरी लिवरपूल को 25वें मिनट में ही गोल खाना पड़ा। फुल्हम ने डी कोरोडा रीड के इस गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन दूसरे हाफ में सालाह ने 79वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। एक अन्य मैच में लिसेस्टर सिटी ने ब्राइटन को 3-0 से हरा दिया। लिसेस्टर सिटी के लिए जेम्स मेडिसन ने 27वें और 44वें मिनट में दो गोल किए। उनके अलावा जैमी वेर्डी ने 41वें मिनट में एक गोल किया। इस जीत के बाद लिसेस्टर सिटी 12 मैचों में 24 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

बीएआई की खिलाड़ी और कोच को सलाह, अनधिकृत टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से बचें

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अपने खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी स्टाफ से किसी भी तरह के अनधिकृत टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से बचने को कहा है। ऐसा माना जा रहा है कि गोवा स्थित एक संगठन अगले महीने मडगांव में तीसरे राष्ट्रीय फेडरेशन कप का आयोजन कराने जा रहा है और इस टूर्नामेंट के आयोजकों का दावा है कि यह टूर्नामेंट आगामी अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए चयन ट्रायल होगा। लेकिन बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने इस तरह के दावों को खारिज करते हुए कहा, " हमें यह पता चला है कि अगले महीने गोवा में एक टूर्नामेंट होने जा रहा है और भारतीय युवा और खेल विकास संघ इसका आयोजन करवा रहा है। बीएआई या गोवा बैडमिंटन संघ को ऐसे किसी टूर्नामेंट या संगठन की जानकारी नहीं है।"

कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन मामला: जांच के घेरे में लिन, लॉरेंस

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने मामले में ब्रिस्बेन हीट के कप्तान क्रिस लिन और डैन लॉरेंस के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, लिन और लॉरेंस को सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन साथ ही उनसे कहा गया है कि उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों से दूर रहना होगा और न तो किसी चीज के पास जाना होगा और न ही जश्न मनाना होगा। सीए ने मैच से कुछ घंटे पहले एक बयान जारी कर कहा कि शनिवार को 'दर्शकों के संपर्क में आने' के बाद दोनों हीट खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ी, स्टाफ और मैच अधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनानी होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia