खेल की 5 खबरें: भारत की कोनेरू हम्पी ने जीता वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब

हम्पी मां बनने के बाद शतरंज से दूर हो गई थीं। 2016 से 2018 तक ब्रेक लेने के बाद हम्पी ने फिर वापसी की और शानदार सफलता अर्जित करते हुए वापसी का जश्न मनाया। जानिए खेल जगत से जुड़ी 5 बड़ी खबरें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत की कोनेरू हम्पी ने यहां आयोजित महिलाओं की वर्ल्ड रैपिड चेस चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। हम्पी ने अर्मागेडोन में आयोजित इस चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में ली तिंगजेई को हराया। विजेता का फैसला प्लेऑफ के जरिए हुआ।

दूसरी ओर, विश्व चैम्पियन माग्नस कार्लसन ने पुरुषों का खिताब अपने नाम किया।

हम्पी मां बनने के बाद शतरंज से दूर हो गई थीं। 2016 से 2018 तक ब्रेक लेने के बाद हम्पी ने फिर वापसी की और शानदार सफलता अर्जित करते हुए वापसी का जश्न मनाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रहाणे के लिए कोई आराम का दिन नहीं

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने कप्तान की तरह खुद को फिट रखना चाहती है और इसी से प्रेरित होकर हर खिलाड़ी बिना किसी ब्रेक के अपने स्तर पर जमकर मेहनत कर रहा है। टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अभी-अभी मुम्बई के लिए रणजी मैच खेला है और आने वाले समय में कई दिनों तक उनका कोई मैच नहीं है लेकिन इसके बावजूद वह आराम से घर पर बैठकर इंजॉय करने की जगह जिम में पहुंच गए हैं।

रविवार को रहाणे ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने हैशटैगनोऑफदेज किया है। जिम सेशन से जुड़े वीडियोज में आमतौर पर कोहली इस तरह का हैशटैग यूज करते हैं। साथ ही रहाणे ने लिखा है, "अगर आप समर्पित हैं तो वीकडेज और वीकेंड्स सिर्फ कैलेंडर पर मौजूद तारीख हैं।"


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मेलबर्न टेस्ट: आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराया, सीरीज जीती

आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराकर तीन मैचो की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाएगा।

आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 488 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 240 रनों पर आउट हो गई। कीवी टीम ने 71 ओवर का सामना किया। उसकी ओर से टॉम ब्लंडेल ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इसके अलावा हेनरी निकोल्स ने 33, बीजे वॉटलिंग ने 22 और मिशेल सैंटनर ने 27 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन सहित छह बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके।

आस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लॉयन ने 81 रन देकर चार विकेट लिए जबकि जेम्स पेटिंसन को तीन सफलता मिली। पहली पारी में शानदार 114 रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आस्ट्रेलिया के पीटर सिडल का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। सिडल ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में आस्ट्रेलियाई टीम के सामने अपने इस फैसले का ऐलान किया।

सिडल बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम में शामिल थे लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने आस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेल चुके सिडल के हवाले से लिखा है, "संन्यास के लिए सही समय का चयन करना हमेशा कठिन रहा है। एशेज मेरा लक्ष्य था और मैंने टीम के साथ बने रहने के लिए खूब मेहनत की।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

फुटबाल के बाद एक्टिंग करना चाहते हैं रोनाल्डो

फुटबाल सुपरस्टार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने कहा है कि वह फुटबाल से संन्यास लेने के बाद एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं। दुबई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंच रोनाल्डो ने कहा, "मैंने अपने लिए कुछ लक्ष्य तय किए हैं और उनमें से एक है, फिल्मों में काम करना।"

इटली के फुटबाल क्लब युवेंतस के लिए खेलने वाले दुनिया के महानतम फुटबाल खिलाड़ियों में से एक रोनाल्डो वह अभी कुछ समय तक खेलना चाहते हैं और फिर फुटबाल को अलविदा कहने के बाद वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia