खेल की 5 खबरें: 29 मार्च से शुरू हो रहा क्रिकेट का महासंग्राम IPL, एक दिन में एक ही मैच, 24 मई को फाइनल!

क्रिकेट के सबसे बड़े संग्राम IPL के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होने जा रही है। इस साल इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है कि एक दिन में महज एक मैच खेला जाएगा और टूर्नामेंट का फाइनल 24 मई को खेल जाएगा। जानिए खेल से जुड़ी 5 खबरें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होनी है और फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा। लीग का अगला संस्करण 57 दिनों तक चलेगा, जिसका मतलब है कि प्रसारणकर्ता स्टार स्पोटर्स ने अपनी बात लगभग मनवा ली है और इस सीजन में एक दिन में दो मुकाबलों की प्रथा को खत्म कर दिया जाएगा। वहीं मैचों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होना लगभग पक्का है।

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की है कि लीग 57 दिनों तक चलेगी और लंबी लीग होने का मतलब है कि एक दिन में दो मैचों की बात अब अतीत की हो जाएगी।

सूत्र ने कहा, "पूरा कार्यक्रम अभी तक तैयार नहीं है। फाइनल हालांकि 24 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू हो रहा है तो आपके पास 45 दिन की तुलना से ज्यादा का लंबा समय है। इसलिए एक दिन में एक मैच की संभावना ज्यादा है। बल्कि यह उन लोगों के लिए आसान बात होगी जो कह रहे हैं कि 57 दिन में मैच कैसे खेले जाएंगे।"

उनसे जब मैचों की शुरुआत के समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैचों की शुरुआत का समय शाम 7:30 बजे, लगभग तय है। लीग का प्रसारणकर्ता चाहता था कि मैच जल्दी शुरू हों।


उन्होंने कहा, "टीआरपी निश्चित तौर पर मुद्दा है, लेकिन सिर्फ इस बात पर सारी चीजें नहीं डालते हैं, आप खुद भी देख सकते हैं कि पिछले सीजन मैच कितनी देर से खत्म होते थे। जो लोग स्टेडियम आते थे उनके लिए वापस घर लौटना आसान नहीं रहता था। इस पर चर्चा हुई है और यह लगभग तय है कि इस सीजन शाम को 7:30 बजे मैच शुरू होंगे।"

फ्रेंचाइजियों को हालांकि इस पर एतराज है क्योंकि उनका मानना है कि इस समय दर्शकों का स्टेडियम में आना बेहद मुश्किल है।

फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "अगर आप मेट्रो में रह रहे हैं तो आप जानते है कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में ट्रैफिक कैसा रहता है। क्या आपको वाकई में लगता है कि लोग छह बजे ऑफिस से निकलने के बाद अपने परिवार को लेकर मैच की शुरुआत तक स्टेडियम में आ पाएंगे? समय में बदलाव करने से पहले यह ऐसी चीज है जिस पर विचार करना चाहिए।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बैडमिंटन: मलेशिया मास्टर्स में पहले दिन भारत का निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों लक्ष्य सेन और शुभांकर डे को यहां जारी मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूनार्मेंट के क्वालीफायर में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा। शुभांकर को तीसरी सीड मलेशिया के लिएव डेरेन ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से मात दी।

शुभांकर के अलावा लक्ष्य को भी तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। चौथी सीड डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंग्स ने 49 मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को 11-21 21-18 21-14 से पराजित किया।

महिला युगल के क्वालीफिकेशन में पूजा डांडू और संजना संतोष की जोड़ी को क्वालीफिकेशन में शिकस्त खानी पड़ी। इंडोनेशिया के सिती फादिया सिल्वा रामाधांती और रिब्का सुगियार्तो की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 30 मिनट में 21-15 21-10 से हरा दिया।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

हैट्रिक के साथ साल की शुरुआत कर रोनाल्डो ने जुवेंतस को दिलाई जीत

दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2020 की शानदार शुरुआत करते हुए करियर की 56वीं हैट्रिक लगा इटेलियन सेरी-ए में जुवेंतस को कैगलियारी के खिलाफ 4-0 से जीत दिला दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मैच में तीन गोल करना पुर्तगाल के रोनाल्डो के लिए नई बात नहीं है लेकिन यह हैट्रिक उनकी सेरी-ए में पहली हैट्रिक है।

रोनाल्डो ने 2018 में स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड का साथ छोड़ इटली के क्लब जुवेंतस का दामन थामा था। इस सीजन रोनाल्डो लीग में अभी तक 13 गोल कर चुके हैं।

रोनाल्डो ने पहला गोल 49वें मिनट में किया। इसके बाद पांच बार के बेलन डी ऑर विजेता खिलाड़ी ने 67वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया। 82वें मिनट में डगल्स कोस्टा की मदद से रोनाल्डो ने अपनी हैट्रिक पूरी की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

डे रोसी ने फुटबाल से लिया संन्यास

इटली की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे मिडफील्डर डेनियल डे रोसी ने फुटबाल से संन्यास ले लिया है। वह अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। रोसी ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर फुटबाल से संन्यास का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने इस बात को कबूल करने से इनकार कर दिया कि उन्होंने संन्यास का फैसला चोट के कारण लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रोसी के हवाले से लिखा है, "मुझे महसूस हो रहा था कि मुझे अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहिए। मुझे अपनी बेटी की याद सताती है और उसे मेरी। इसलिए मैंने फैसला कर लिया।"


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

इंग्लैंड के ओपनर बर्न्‍स 4 महीने के लिए हुए बाहर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स बाएं टकने की सर्जरी के कारण चार महीनों के लिए बाहर हो गए हैं। वह मार्च में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

बर्न्‍स को केपटाउन टेस्ट मैच से पहले वार्मअप के दौरान फुटबाल खेलते हुए चोट लग गई थी। इसी कारण वह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, "इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स की सर्जरी सफल रही। सर्जरी सोमवार को लंदन में हुई। इसी कारण सरे के कप्तान चार महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia