खेल की 5 बड़ी खबरें: गंभीर बोले- अगर रोहित को सीमित ओवरों का कप्तान नहीं बनाया गया तो भारत का नुकसान
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि आगामी दिनों में अगर रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान नहीं बनाया जाता है तो यह शर्मनाक होगा
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि आगामी दिनों में अगर रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान नहीं बनाया जाता है तो यह शर्मनाक होगा और इससे भारतीय क्रिकेट का नुकसान होगा। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।
क्रिकइंफो ने गंभीर के हवाले से लिखा, "अगर रोहित शर्मा भारत के कप्तान नहीं बनते हैं तो इससे उनका (भारत का) नुकसान होगा, ना कि रोहित का।"
उन्होंने कहा, "हां, बेशक एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी उसकी टीम होती है। इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन आखिर एक कप्तान को परखने का क्या पैमाना होता है। आपको किसी को परखने का पैमाना एक ही रखना होगा। रोहित ने अपनी टीम को पांच बार आईपीएल खिताब जिताया है।"
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब नहीं जीत सकी। इस पर गंभीर ने हाल में कहा था कि टीम को अब कप्तान विराट कोहली का विकल्प तलाशना होगा।
गंभीर ने कहा, "हम धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान इसलिए कहते हैं क्योंकि उन्होंने दो विश्व कप जीते हैं और दो आईपीएल जीते हैं।"
उन्होंने कहा, "रोहित ने पांच बार आईपीएल जीता है। वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। अगर आगे जाकर उन्हें सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी या टी-20 क्रिकेट की कप्तानी नहीं मिलती तो यह शर्म की बात है। वह सिर्फ जिस टीम की कप्तानी कर रहे हैं उसे जीत दिला सकते हैं।" मुंबई इंडियंस इससे पहले, 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुका है।
वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड में तोड़े आइसोलेशन नियम
इस समय न्यूजीलैंड में मौजूद वेस्टइंडीज पुरुष क्रिकेट टीम को ट्रेनिंग सुविधाओं से वंचित रखा गया है जिसका कारण उसके कुछ खिलाड़ियों का आइसोलेशन प्रोटोकॉल्स तोड़ना है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक, वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों ने बबल के नियमों को तोड़ा। वेस्टइंडीज टीम के लिए बनाए गए दो अलग-अलग बबल के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ समय बिताया और खाना खाया।
इसी के कारण मेहमान वेस्टइंडीज के पूरे खिलाड़ी अब बचे हुए क्वारंटीन पीरियड तक ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे। उन्हें अपना क्वारंटीन परिषद में ही खत्म करना होगा। खिलाड़ियों का क्वारंटीन पीरियड शुक्रवार को खत्म हो रहा है।
एनजेडसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, इस बात के कोई सबूत, या शिकायत नहीं है कि मेहमान टीम के किसी सदस्य ने परिषद के बाहर कदम रखा है या कोई अन्य शख्स परिषद में आया हो।
बयान में कहा गया है, "एनजेडसी स्वास्थय मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है। एनजेडसी वेस्टइंडीज टीम और उसके प्रबंधन, संबंधित सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी ताकि दोबारा नियमों का उल्लंघन न हो।"
वेस्टइंडीज टीम के सदस्य 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड में हैं जिनका बुधवार को टेस्ट होगा।
एनजेडसी ने बयान में कहा, "वेस्टइंडीज टीम का अंतिम कोविड-19 टेस्ट आज (बुधवार) होगा, परिणाम मंजूरी देते हैं तो टीम शुक्रवार को आइसोलेशन खत्म कर क्वींसटाउन के लिए रवाना होगी जहां वो न्यूजीलैंड-ए टीम के साथ दो मैच खेलेगी।"
वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
बोर्ड ने बयान में कहा, "इस सुबह क्रिकेट वेस्टइंडीज को पता चला कि हमारी टीम के कुछ सदस्यों ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में टीम के आइसोलेशन परिषद में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया है।"
बोर्ड ने बताया, "न्यूजीलैंड के स्वास्थय मंत्रालय ने हमें बताया है कि वेस्टइंडीज के सभी सदस्य अब बाकी के क्वारंटीन पीरियड के दौरान ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे और अब उन्हें अपना क्वारंटीन परिषद में ही पूरा करना होगा। सीडब्ल्यूआई न्यूजीलैंड के स्वास्थय मंत्रालय के इस कदम के साथ है।"
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है।
अश्वेत खिलाड़ियों पर टिप्पणी के कारण फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा
अश्वेत खिलाड़ियों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करने के कारण फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन ग्रैग क्लार्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्लार्क ने एक बयान में कहा कि वह अपने 'कलर्ड फुटबालर' वाले बयान से काफी दुखी हैं।
उन्होंने यह बयान मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संसद में डिजिटल, क्लचर, मीडिया और खेल (डीसीएमएस) की चयन समिति के साथ खिलाड़ियों पर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के द्वारा की जाने वाली नस्लीय टिप्पणी के संबंध में हो रही चर्चा के दौरान दिया।
बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक, संसदीय सुनवाई के दौरान, क्लार्क ने सांसद केविन ब्रेनान के कहने पर अपने शब्दों के लिए माफी मांगी।
केविन ने कहा था कि क्लार्क ने अश्वेत खिलाड़ियों को लेकर जो वाक्य कहे हैं वो सही नहीं हैं।
क्लार्क ने बयान में कहा, "ससंद के सामने मेरे गलत शब्द खेल का और जो लोग इसे खेलते हैं, देखते हैं, रेफरी, प्रशासकों उनका अपमान है। इसने मुझे आगे बढ़ने के लिए मजबूर किया। मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि मैंने फुटबाल में विभिन्न समुदायों को ठेस पहुंचाई।"
एफए ने बयान में कहा, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि ग्रैग क्लार्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।"
एफए ने बताया है कि क्लार्क के स्थान पर पीटर मैक्कोरमिक एफए के अंतरिम चेयरमैन होंगे। एफए ने साथ ही बताया है कि बोर्ड आने वाले समय में अपने नए चेयरमैन को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2020 की जगह होगा इंडीविजुअल विश्व कप
कोरसएर-सर-वेवे (स्विट्जरलैंड)। युनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने इस साल कोविड-19 के कारण विश्व चैम्पियनशिप न होने की स्थिति में इंडीविजुअल विश्व कप आयोजित कराने का फैसला किया है।
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने एक बयान में कहा है राष्ट्रीय महासंघों को विश्व चैम्पियनशिप-2020 में हिस्सा लेने के संबंध में अपना रुख स्पष्ट करने के लिए पांच नवंबर तक का समय दिया गया था।
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने मंगलवार को कहा, "यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने विश्व चैम्पियनशिप-2020 के लिए पैमाने बनाए थे, जिनके मुताबिक पिछले साल आयोजित की गई विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले देशों में से आठ-दस शीर्ष देश इस साल भी हिस्सा लें और पिछली चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में से 70 प्रतिशत खिलाड़ी इस साल भी भाग लें। कोविड-19 के कारण कई देशों में यातायत संबंधी पाबंदियां हैं, इसलिए इन पैमानों पर खरा उतरना मुमकिन नहीं हो सका।"
इनडीविजुअल विश्व कप बेलग्रेड में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का तारीखों का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा। कुल 30 भारवर्गों में होने वाले इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 300,000 स्विस फ्रांस होगी।
यूडब्ल्यूडब्ल्यू अध्यक्ष नेनाद लालोविक ने कहा, "हम अपने खिलाड़ियों को दोबारा मैट पर देखना चाहते हैं। यह हमारे संगठन के लिए जरूरी है और हम उन्हें मौका देने के लिए तैयार हैं। काफी चुनौतियां हैं, जिनसे पार पानी हैं, लेकिन एक सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।"
यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने बताया कि उसकी कांग्रेस और चुनाव 2021 तक के लिए स्थगित हो गए हैं, लेकिन साल के अंत में होने वाली बैठक वर्चुअली आयोजित की जाएगी।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में स्वदेशी जर्सी पहनकर उतरेगी आस्ट्रेलियाई टीम
आस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में स्देशी जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरेगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को जर्सी का डिजाइन का अनावरण किया। इस शर्ट को दो मूल निवासी महिलाओं आंटी फियोना क्लार्क और कर्टनी हेगन के सहयोग से तैयार किया गया है।
क्लार्क स्वर्गीय क्रिकेटर 'मॉस्किटो' कूजेंस की प्रत्यक्ष वंशज है। वह उन आदिवासी खिलाड़ियों में से एक जिन्होंने 1868 में आस्ट्रेलिया की पहली टीम के के रूप में इंग्लैंड का दौरा किया था।
आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भी इस साल की शुरुआत में ठीक इसी तरह की जर्सी पहनकर मैच खेलने उतरी थी।
आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टी-20 मैच चार दिसंबर को कैनबरा में, जबकि दूसरा और तीसरा मैच छह और आठ दिसंबर को सिडनी में खेलना है। उससे पहले दोनों ही टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia