खेल जगत की 5 बड़ी खबरें: अजहरूद्दीन ने फिर पकड़ा ऐतिहासिक बल्ला और 'IPL का ब्रांड वैल्यू होगा प्रभावित'

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने ऐतिहासिक बल्ले को फिर पकड़ा जिससे उन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा था। मोंटी पनेसर ने कहा अगर IPL-14 के बाकी बचे मैचों का आयोजन इंग्लैंड होता है तो इसके ब्रांड वैल्यू को खतरा हो सकता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अजहरूद्दीन ने अपने ऐतिहासिक बल्ले को फिर पकड़ा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने ऐतिहासिक बल्ले को फिर पकड़ा जिससे उन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा था। अजहरूद्दीन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा है।

अजरूद्दीन ने बल्ले को पकड़े अपनी तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "इस बल्ले से मैंने 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले तीन टेस्ट में शतक जड़ विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उस सीजन में मैंने इस बल्ले से 800 से ज्यादा रन बनाए थे और इसका चयन मेरे दादाजी ने किया था।"

पूर्व बल्लेबाज ने भारत के लिए 99 टेस्ट खेले जिसमें 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। 58 वर्षीय अजहरूद्दीन ने इसके साथ ही 1992 विश्व कप में पहनी भारतीय जर्सी को भी पहना।

बीसीसीआई 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करेगा

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीअई) ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना महामारी से लड़ने में सहायता करेगी, जिसके तहत बोर्ड 10 लीटर के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किया जाएगा।

देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित है जिसके कारण ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल उपरकरणों की मांग तेज हो गई है। अगले कुछ महीने भारतीय क्रिकेट बोर्ड देश भर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांटेगा जिससे जरूतमंदों को इसे उपलब्ध कराया जा सके।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, "बोर्ड इस बारे में अवगत है कि मेडिकल और स्वास्थ्यकर्मी इस महामारी से जंग में कितनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये लोग सच्चे फ्रंटलाइन वर्कर हैं और लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से लोगों को तुरंत राहत मिलेगी और मरीज को स्वस्थ होने में मदद मिलेगी।"


स्वस्थ हो रहे हैं राहुल, भारतीय टीम के साथ जा सकते हैं इंग्लैंड

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल स्वस्थ हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह दो जून को टीम के साथ इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं।

राहुल अपेंडिक्टस की बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। हालांकि फिट होने पर ही उन्हें खेलाने पर फैसला किया जाएगा।

राहुल के करीबी सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "राहुल फिट हैं और जहां तक मैं जानता हूं वह स्वस्थ हो रहे हैं। वह टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे।"

डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेलने से हमें फायदा मिलेगा : टेलर

फोटो: IANS
फोटो: IANS

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर का कहना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से कीवी टीम को फायदा होगा। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ 18 जून से डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है। इससे पहले कीवी टीम को दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

टेलर ने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगा कि मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में नहीं सोच रहा। लेकिन मैं इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इसकी बेहतर तैयारी के बारे में नहीं सोच रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "दो टेस्ट खेलने से हमें थोड़ा फायदा है लेकिन भारतीय टीम लंबे समय से नंबर-1 टीम बनी हुई है और इंग्लैंड में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है।"


आईपीएल अगर इंग्लैंड में हुआ तो इसका ब्रांड वैल्यू प्रभावित होगा : पनेसर

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगर सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों का आयोजन इंग्लैंड में कराने के बारे में सोच रहा है तो उसे इस पर दोबारा सोचना चाहिए क्योंकि इससे आईपीएल के ब्रांड वैल्यू को खतरा हो सकता है। भारत 14 सितंबर को इंग्लैंड में अपनी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त करेगा और ऐसी चर्चा है कि उस सीरीज के अंत और टी 20 विश्व कप के बीच महीने भर का विंडो आईपीएल के शेष 31 मैचों की मेजबानी के लिए आदर्श हो सकता है, जिसे चार फ्रेंचाइजी में कोविड -19 मामलों के कारण इस महीने स्थगित कर दिया गया था।

एक यूट्यूब शो स्पोर्ट्स यारी पर बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर ने कहा, आईपीएल सितंबर में इंग्लैंड में नहीं होना चाहिए क्योंकि वहां बहुत बारिश होगी। बहुत सारे अंतराल रोमांच का मजा खराब कर देंगे। अगर भारत महामारी को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है, तो इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाना चाहिए क्योंकि मौसम की स्थिति बहुत बड़ी भूमिका निभाती है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia