खेल जगत की 5 बड़ी खबरें: बॉल टेम्परिंग को लेकर पूर्व इंडियन क्रिकेटर का बड़ा खुलासा और एशिया कप रद्द, पीसीबी अनजान
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने कहा है 1989 में भारत और पाकिस्तान सीरीज में बॉल टेम्परिंग आम बात थी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि एशिया कप-2020 रद्द हो गया है जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा उसने इस बारे में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से कुछ भी नहीं सुना है।
बॉल टेम्परिंग 1989 भारत-पाकिस्तान सीरीज में आम बात थी : मोरे
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने कहा है 1989 में भारत और पाकिस्तान सीरीज में बॉल टेम्परिंग आम बात थी। उन्होंने कहा कि हालांकि किसी भी टीम ने दूसरी टीम की शिकायत नहीं की। मोरे ने 'ग्रेटेस्ट राइवलरी पोडकास्ट' में कहा, "उन दिनों गेंद से छेड़छाड़ की मंजूरी थी, इसलिए आपको रिवर्स स्विंग मिलती थी। ऐसा था कि दोनों टीमें एक दूसरे की शिकायत नहीं कर करती थीं। हर कोई गेंद को रकड़ता था और रिवर्स स्विंग कराता था। बल्लेबाजी करना मुश्किल होता था। हमारी टीम में मनोज प्रभाकर भी गेंद को रगड़ना सीख गए थे और रिवर्स स्विंग से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पेरशान कर रहे थे।"
मोरे ने कहा कि अंपायर उस समय कुछ नहीं कर पाते थे। मै अधिकारियों ने कप्तान कृष्मचारी श्रीकांत और इमरान खान से बात की, लेकिन ज्यादा अंतर नहीं था। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर और वकार यूनिस ने पदार्पण किया था। चारों टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे।
गांगुली ने कहा एशिया कप रद्द, पीसीबी अनजान
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि एशिया कप-2020 रद्द हो गया है जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा उसने इस बारे में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) से कुछ भी नहीं सुना है। क्रिकेट पाकिस्तान ने पीसीबी के प्रवक्ता के हवाले से लिखा, "पीसीबी को एसीसी की तरफ से एशिया कप टी-20 के रद्द होने के मामले में कोई बयान नहीं मिला है।"
वहीं पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी के हवाले से लिखा है, "हमें अभी भी एशिया कप के संबंध में एसीसी की तरफ से बयान का इंतजार है। वह कुछ चीजों को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। हो सकता है कि सौरव गांगुली वो जानते हो जो मैं नहीं जानता। लेकिन हमने एसीसी की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं सुना है।"
एसीसी के अध्यक्ष नजमुल हसन को अभी भी इस मामले की पुष्टि करना बाकी है।
ब्लैक लाइव्स मैटर को लेकर चर्चा करेगी सीएसए : स्मिथ
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) बैल्क लाइव्स मैटर नाम के आंदोलन का समर्थन करने के विकल्पों पर चर्चा कर ही है लेकिन उसके लिए 3टीसी मैच की जर्सी पर इसका लोगो लगाना मुश्किल होगा क्योंकि जर्सियां पहले ही बन चुकी हैं। सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि खिलाड़ियों से इस बारे में चर्चा की जाएगी कि किस तरीक से इसका समर्थन किया जाना है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "हम इसके लिए तमाम तरीके ढूंढ़ रहे हैं। किट पहले ही प्रिंट होने के लिए निकल चुकी है। हमें अब सोचना होगा कि हम इसे लेकर प्रभावी कैसे हो सकते है और कैसे ऐसा संदेश पहुंचा सकते हैं जो हम दक्षिण अफ्रीकी लोगो के लिए मायने रखता हो और यह हमारी रोज मर्रा की जिंदगी पर प्रभाव डाले।"
3टीसी एक अलग तरह का मैच है जिसमें तीन टीमें मैच खेलेंगी। स्मिथ को भरोसा है कि मैच में कोई भी टीम विरोध नहीं करेगी, और यह जरूरी है कि हर कोई एक साथ हो।
नस्लवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए हुसैन ने होल्डिंग को सराहा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने नस्लवाद के खिलाफ विश्व को कड़ा संदेश देने के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग की जमकर तारीफ की है। होल्डिंग ने नस्लवाद पर कड़ा संदेश देते हुए बुधवार को कहा था कि ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन समानता के बारे में है। उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले यह बात कही। होल्डिंग ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एबनी रेनफोर्ड से बातचीत में कहा कि लोगों को समझना होगा कि अश्वेत लोगों की जिंदगी भी महत्वपूर्ण है।
हुसैन ने डेली मैल के लिए कॉलम में लिखा, " माइकल होल्डिंग ने अपने करियर के दौरान गेंद के साथ कई शानदार काम किए, लेकिन जिस तरह से वह क्रिकेट में नस्लवाद के बारे में बोल रहे हैं और ब्लैक लाइव्स मैटर के महत्व के बारे में बता रहे हैं, इससे पहले वह अन्य तरीकों से भी एक महान व्यक्ति हैं।"
इंग्लैंड के खिलाफ मेरा मजबूत हथियार होगी गुगली : यासिर शाह
पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को उम्मीद है कि इंग्लैंड में उन्हें सूखी विकेट मिलेंगी क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ मदद मिलेगी। दोनों टीमों को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सेरीज खेलनी है।
पाकिस्तान टीम हाल ही में 14 दिन क्वारंटीन में बिता रही है। इसके बाद 13 जुलाई को वह डर्बिशायर के लिए रवाना होगी।
पाकिस्तान टीम ने आपस में दो दिवसीय मैच खेल अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
शाह ने बताया कि वह अपनी गुगली पर काम कर रहे हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ यह हथियार बनाएंगे।
आईसीसी ने शाह के हवाले से लिखा, "मेरी गुगली अच्छी पड़ रही है। दो दिवसीय मैचों में मैंने जितनी भी गुगली डालीं वो सही पड़ीं। मुझे लगता है कि यह मेरा सबसे मजबूत हथियार होगा।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia