बच्चों की मौत का यूपी के मुख्यमंत्री ने उड़ाया मजाक
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रही बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है।
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रही बच्चों की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के बयान पर चौतरफा निंदा हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा था, ‘लोग अपनी जिम्मेदारियों को सरकार पर डालकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं। एक समय ऐसा आएगा कि लोग अपने बच्चों को एक-दो साल होते ही सरकार के भरोसे छोड़ देंगे।’
बच्चों की मौत पर पहले भी योगी सरकार के मंत्री असंवेदनशील बयान दे चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अगस्त के महीने को मौत का महीना बता दिया था। अब फिर से मासूमों की मौत पर उठ रहे सवालों के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है।
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर ट्वीट करके पूछा, ‘क्या आपके अंदर कोई शर्म बची है। फिर से अगस्त के महीने वाला बयान?’ इसके बाद लोगों ने भी अगस्त महीने वाले बयान पर जमकर भड़ास निकाली।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia