बच्चों की मौत का यूपी के मुख्यमंत्री ने उड़ाया मजाक

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रही बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है।

फोटो: Getty images
फोटो: Getty images
user

नवजीवन डेस्क

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रही बच्चों की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के बयान पर चौतरफा निंदा हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा था, ‘लोग अपनी जिम्मेदारियों को सरकार पर डालकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं। एक समय ऐसा आएगा कि लोग अपने बच्चों को एक-दो साल होते ही सरकार के भरोसे छोड़ देंगे।’

बच्चों की मौत पर पहले भी योगी सरकार के मंत्री असंवेदनशील बयान दे चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अगस्त के महीने को मौत का महीना बता दिया था। अब फिर से मासूमों की मौत पर उठ रहे सवालों के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है।

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर ट्वीट करके पूछा, ‘क्या आपके अंदर कोई शर्म बची है। फिर से अगस्त के महीने वाला बयान?’ इसके बाद लोगों ने भी अगस्त महीने वाले बयान पर जमकर भड़ास निकाली।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia