पढ़ाने के नाम पर बच्चे की पिटाई, कई हस्तियों ने सोशल साइट्स पर जताया दुख
एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बच्ची अपनी मां से रोते हुए प्यार से पढ़ाने की विनती कर रही है। वीडियो को कई हस्तियों ने अपने सोशल साइट्स पर शेयर किया है और बच्ची के प्रति सहानुभूति जताई है।
हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनका बच्चा पढ़ाई में अच्छा हो। लेकिन क्या बच्चे की पिटाई कर पढ़ाई के लिए दबाव बनाना सही है? एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें बच्ची अपनी मां से रोते हुए प्यार से पढ़ाने की विनती कर रही है। इस वीडियो को कई हस्तियों ने अपने सोशल साइट्स पर शेयर किया है और बच्ची के प्रति सहानुभूति जताई है।
सोशल साइट्स पर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि बच्चों के परिजनों से अनुरोध है कि वे हर समय अपने बच्चों के साथ संयम के साथ पेश आएं। हर बच्चा अपने तरीके से सीखता है ।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बच्चे को पढ़ाने की जिद के आगे उसके दर्द और गुस्से को नजरअंदाज कर दिया गया। यह बात बहुत हैरान करने वाली और दुख पहुंचाने वाली है। इस तरह कभी कोई भी बच्चा पढ़ नहीं सकता।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia