उन्नाव रेप केस: सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे बीजेपी से सवाल, ‘पापा नहीं बचेंगे, तो कैसे बचेगी बेटी’
उन्नाव रेप मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा जा रहा है। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारे भी ‘बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली बीजेपी पर हमला कर रहे हैं।
देश के बीजेपी शासित राज्यों में बेतहाशा बढ़ती रेप की घटनाओं और उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप मामले को लेकर राजनीतिक दलों के साथ ही कई फिल्मी सितारों ने बीजेपी और पीएम मोदी से सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर उन्नाव रेप मामला और पीड़िता के पिता की हत्या पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कार्टून पोस्ट कर लोग पूछ रहे हैं कि जब ‘पापा नहीं बचेंगे, तो कैसे बचेगी बेटी’।
फिल्मों में सशक्त किरदारों के लिए मशहूर अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने यूपी के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगे रेप के आरोपों को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ योजना पर तंज कसा है। रिचा ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रिय सरकार, कृपा कर ‘बेटी बचाओ’ को बदलकर ‘बेटी हम से ही बचाओ’ कर दीजिए। आप ही के विधायक आपके नारों का मजाक बना रहे हैं। पीड़िता के पिता की जेल में हत्या कर दी जाती है? हिंदू होने का दावा न करें, क्योंकि आप महिलाओं को देवी के रूप में नहीं देखते हैं। ऐसे में अब ये पाखंड बंद करें।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक महिला ने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था। आरोपों पर कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने 8 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया था। वहीं, महिला के आरोप लगाने के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता को ही मारपीट के एक अन्य मामले में हिरासत में ले लिया था, जहां 9 अप्रैल को संदेहास्पद परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। उन्होंने विधायक और उनके करीबियों पर मारपीट का आरोप लगाया
पीड़िता के आरोपों पर बीजेपी विधायक के खिलाफ अब तक गिरफ्तारी ना होने और पुलिस हिरासत में पीड़िता के पिता की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह से अपना गुस्सा निकाला। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी ट्वीट कर इस घटना पर अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने सीएम योगी से मिलने गए आरोपी विधायक की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “एक ऐसी बिल्ली जिसे मलाई मिल गई हो। यह शख्स कम से कम अपने ऊपर लगे आरोपों पर शर्मिंदा और पीड़िता के पिता की मौत पर माफी मांगता।”
रवीना टंडन ने इससे पहले एक और ट्वीट कर पीड़िता के पिता की मौत को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया था? मुझे उम्मीद है इसकी निष्पक्ष और विस्तृत जांच की जाएगी। और अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो त्वरित अदालत में सुनवाई होनी चाहिए? ऐसे घटिया लोगों को सजा दिलाकर उदाहरण पेश करें, जो विधायक और सांसद बनकर ये सोचते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं।
वहीं उन्नाव की त्रासद घटना पर तंज कसते हुए न्यूज वेबसाइट बीबीसी ने भी एक कार्टून छापा है।
राजनीतिक दलों ने भी बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में बढ़ोतरी का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने उन्नाव की घटना को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट और कार्टून शेयर कर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। आप द्वारा ट्वीट किए गए एक कार्टून में मोदी सरकार की ‘बेटी बचाओ’ योजना पर तंज कसते हुए कहा गया है कि ‘बेटी के साथ उसके पापा को भी बचाओ’।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia