क्रिएटर्स के लिए फेसबुक पर आया नया टूल, कंटेंट परफॉर्मेंस पर रख सकेंगे आसानी से नजर

कंपनी ने कहा कि वह प्रोफेशनल डैशबोर्ड में अचीवमेंट्स हब भी शुरू कर रही है, जहां आप एजुकेशन, स्टार्स, रील्स और प्रोग्रेस में अपनी सभी उपलब्धियों को एक ही स्थान पर देख सकते हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

 मेटा ने फेसबुक पर आगे बढ़ने के लिए क्रिएटर्स के लिए अपने कंटेंट को टेस्ट करने और परफॉर्मेंस को समझने के लिए नए तरीकों की घोषणा की है, जिसमें यह टेस्ट करने की क्षमता भी शामिल है कि प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग रील कैसा परफॉर्म कर रही हैं।

कंपनी ने कहा कि वह एक रील्स ए/बी टेस्टिंग टूल ला रही है जो क्रिएटर्स को अपने मोबाइल डिवाइस पर अलग-अलग कैप्शन और थंबनेल के टेस्टिंग करने की अनुमति देता है ताकि यह देखा जा सके कि कौन सा सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहा है।

मेटा ने गुरुवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''मोबाइल पर रील बनाते समय, आप अधिकतम चार अलग-अलग कैप्शन या थंबनेल की टेस्टिंग कर सकते हैं। टेस्ट के रिजल्ट आपके प्रोफेशनल डैशबोर्ड में दिखाई देंगे और जब तक आप इसे नहीं बदलेंगे, हम ऑटोमेटिक प्रोफाइल या पेज पर विनिंग वेरिएंट प्रदर्शित करेंगे। 


कंपनी भविष्य में यूजर्स को अलग-अलग कैप्शन और थंबनेल ऑप्शन बनाने में मदद करने के लिए जेनरेटिव एआई को शामिल करने का भी एक्सपेरिमेंट कर रही है।

मेटा ने कहा, ''अब आप अपने मौजूदा वीडियो पोस्ट और लाइवस्ट्रीम से भी आसानी से रील बना सकते हैं। मोबाइल पर, रील्स कंपोजर के भीतर अपने कंटेंट का चयन करें और फेसबुक पर पोस्ट करने से पहले फिनिशिंग टच जोड़ें।'' 

कंपनी ने कहा कि वह प्रोफेशनल डैशबोर्ड में अचीवमेंट्स हब भी शुरू कर रही है, जहां आप एजुकेशन, स्टार्स, रील्स और प्रोग्रेस में अपनी सभी उपलब्धियों को एक ही स्थान पर देख सकते हैं। साप्ताहिक आधार पर रील्स पोस्ट कर अर्जित रील्स स्ट्रीक्स नामक एक नई उपलब्धि भी है।

क्रिएटर्स अब बेहतर ढंग से समझने के लिए और भी ज्यादा रील इनसाइट्स देख सकते हैं कि उनका कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है। इसके लिए मेटा ने प्रोफेशनल डैशबोर्ड में एक कंटेंट मैनेजमेंट टूल जोड़ा है, जहां आप अपने सभी पोस्ट, रील्स और वीडियो एक ही जगह पर देख सकते हैं।


मेटा ने कहा, ''वहां से, आप हर एक इंडिविजुअल पोस्ट को आसानी से देख सकते हैं और उसे अपनी प्रोफाइल और पेज से छिपाने या ट्रैश में ले जाने जैसे एक्शन ले सकते हैं। आप कंटेंट परफॉर्मेंस इनसाइट्स भी देख सकते हैं। पहले क्रिएटर्स को अपने फीड में प्रत्येक पोस्ट को अलग-अलग देखना पड़ता था।''

कंपनी ने कई नए रील्स मेट्रिक्स प्रोफेशनल डैशबोर्ड भी लॉन्च किए हैं, जिनमें फॉलोअर्स और नॉन-फॉलोअर्स द्वारा विभाजित रील्स-स्पेसिफिक रीच शामिल है। एक डिस्ट्रीब्यूशन स्कोर जो क्रिएटर्स को बताता है कि अन्य रील्स की तुलना में उनकी रील्स ने कैसा परफॉर्म किया।

मेटा ने कहा, "आखिरकार, हम प्रोफेशनल्स डैशबोर्ड के भीतर मोबाइल पर क्रिएटर सपोर्ट हब में सर्च और शॉर्टकट लॉन्च कर रहे हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia