बवाना अग्निकांड: एमसीडी की करतूत पर पर्दा डालते कैमरे पर पकड़ी गईं बीजेपी मेयर

दिल्ली के बवाना अग्निकांड पर सियासत शुरु हो गई है। इस पूरे अग्निकांड पर पर्दा डालने की कोशिश करते हुए बीजेपी की मेयर प्रीति अग्रवाल कैमरे पर कैद हुई हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो ग्रैब
वीडियो ग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के बवाना स्थित शाहबाद डेरी इंडस्ट्रियल इलाके की एक अवैध पटाखा फैक्टरी और गोदाम में शनिवार को लगी भीषण आग में 17 लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी फैक्टरी मालिक मनोज जैन को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर जीसी मिश्र के मुताबिक मृतकों में 10 महिलाएं और सात पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त महिलाएं पटाखों की पैकिंग कर रही थीं। फायर ब्रिगेड के मुताबिक पटाखा फैक्टरी बिना एनओसी के चल रही थी।

इस बीच बीजेपी मेयर प्रीति अग्रवाल का एक बयान सामने आया है, जिससे बवाल मच गया है। वीडियो में मेयर प्रीति अग्रवाल अपने सहयोगी से कहती सुनी जा सकती हैं कि, ‘इस फैक्ट्री की लाइसेंसिंग हमारे पास है इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते।’ प्रीति अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इस वीडियो के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रिट्वीट किया। जिस ट्वीट को केजरीवाल ने रिट्वीट किया उसमें कहा गया है कि, “राजनीति में इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता कि 17 लोगों की लाश पर कोई नेता इसलिए चुप है क्योंकि लाइसेंस उसी की पार्टी की एमसीडी ने दिया है। नार्थ एमसीडी मेयर और दिल्ली बीजेपी नेता प्रीति अग्रवाल "इस फैक्टरी का लाइसेंस हमारे पास है इसलिए इस पर हम कुछ नहीं बोल सकते"

मेयर प्रीति अग्रवाल ने इस पर सफाई दी है कि, “मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे सीएम केजरीवाल ने रिट्वीट किया है। मैंने सिर्फ अपने साथियों से इस घटना के बारे में कुछ जानकारी हासिल की थी और कहा था कि हमें ऐसे दर्दनाक हादसे के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए।”

इस वीडियो पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह वीडियो झूठा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “इससे घटिया हरकत क्या हो सकती है कि 17 लोगों के दर्दनाक मौत के समय एक झूठे विडियो को अरविंद केजरीवाल ख़ुद Retweet करें..!!! ये जगह,ये factory, इसका लाइसेन्स, सब दिल्ली सरकार और उसके इंडस्ट्री विभाग का है और ग़ैर क़ानूनी चलवा रहे थे सर।”

मनोज तिवारी के इस ट्वीट पर एक महिला ने लिखा कि कैसे वीडियो झूठा हो गया।

वहीं संगीतकार विशाल डडलानी ने लिखा है कि, देखो ये कितना अद्भुत है कि मेयर कैसे इसे छिपा रही हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली सरकार ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए 5-5 लाख रुपये और घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 21 Jan 2018, 12:07 PM