बीजेपी के अलवर लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी का विवादित बयान, हिंदू हो तो हमें वोट दो
राजस्थान के वसुंधरा सरकार में मंत्री और अलवर लोकसभा उपचुनाव प्रत्याशी जसवंत यादव का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं, “हिंदू हो तो मुझे वोट दो और मुस्लिम हो तो कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दो।”
राजस्थान के अलवर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. जसवंत यादव का एक विवादित वीडियो सोशल मडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जसवंत यावद यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जो हिंदू हैं वे मुझे वोट दें और जो मुस्लिम हैं वे कांग्रेस उम्मीदवार कर्ण सिंह को वोट दें।
डॉ. जसवंत यादव वसुंधरा सरकार में श्रम और नियोजन मंत्री हैं। उन्हें बीजेपी ने अलवर लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। खबरों के मुताबिक चुनाव प्रचार के सिलसिले में जसवंत यादव ढूंडारीया गांव पहुंचे थे, उन्होंने यहीं पर यह विवादित बयान दिया। वीडियो में जसवंत यादव यह कह रहे हैं, “मैं मेवात के गांवों में गया था। मेव समाज के लोगों ने कहा कि आपको वोट देंगे, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देंगे। बीजेपी तो हिंदुओं की पार्टी है। मैंने कहा अगर आप हिंदू हो तो मुझे वोट देना, मुस्लिम हो तो डॉ. करण सिंह को वोट देना।”
वीडियो में डॉ. जसवंत यादव के सामने ही उनके समर्थक आचार संहिता का उल्लंघन करते भी दिखाई दे रहे हैं। मंच से उनके एक समर्थक ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के दौरान आप जिनती भी गाड़ियां लेकर आएंगे सबका किराया वे देंगे, और किसी को घबराने की जरुरत नहीं है।
अलवर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद डॉ. जसवंत यादव ने बहरोड़ के करीब 12 गांवों का दौरा किया। इस दौरान दुघेडा गांव में जसवंत यावद के कार्यक्रम को कवरेज करने से मीडियाकर्मियों को रोका गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान कैमरा बंद कराया गया। आरोप है कि यह सब जसवंत यादव के इशारों पर किया गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Rajasthan
- Alwar
- बीजेपी
- कांग्रेस
- वसुंधरा सरकार
- राजस्थान
- अलवर
- लोकसभा उपचुनाव
- Lok Sabha By-election
- Dr. Jaswant Yadav
- डॉ. जसवंत यादव
- Vasundhara Government