सृजन घोटाले में फंसी बिहार सरकार
बिहार में हुए सृजन घोटाले में आए दिन कोई न कोई नई बात सामने आ रही है। सृजन घोटाले में गिरफ्तार एक आरोपी की इलाज के दौरान मौत भी हो गई है।
बिहार में सृजन घोटाले पर सियासत जारी है। आए दिन इस मामले में कोई न कोई नई बात सामने आ रही है। सृजन घोटाले में गिरफ्तार एक आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घोटाले के आरोप में जिला कल्याण विभाग से मृतक महेश मंडल को निलंबित कर दिया गया था। उन्हें 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। जेल में महेश मंडल ने तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सृजन घोटाले में आरोपी महेश मंडल की मौत के बाद बिहार की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लालू यादव ने दावा किया है कि मृतक आरोपी जेडीयू के एक अमीर नेता के पिता थे। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी की शरण में इसलिए गए कि घोटाले के आरोपों से बचा जा सके। लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने पूछा कि मेगा स्कैम की जानकारी होने के बावजूद सरकार ने पहले जांच के आदेश क्यों नहीं दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में सरकारी खजाने से 15 हजार करोड़ रुपए लूटे गए हैं।
कांग्रेस ने भी भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार की जीरो टोलरेंस के दावे पर सवाल उठाया है। इस मामले में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सृजन घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Aug 2017, 3:21 PM