यूपी चुनाव: पांचवें चरण में 12 जिलों की इन 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव, जानिए सबकुछ

उत्तर प्रदेश का विधानसभा के लिए अब तक चार चरणों का चुनाव संपन्न हुआ है। अब पांचवें चरण में रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

फोटोः ANI
फोटोः ANI
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश का विधानसभा के लिए अब तक चार चरणों का चुनाव संपन्न हुआ है। अब पांचवें चरण में रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान होना है। शुक्रवार की शाम छह बजे इन 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता करेंगे।

बात करें इस चरण के बड़े नामों की तो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, योगी सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला इस चरण में होगा। राजा भैया अपने परंपरागत प्रतापगढ़ के कुंडा से चुनाव मैदान में हैं। प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बीजेपी को टक्कर दे रही हैं। तो वहीं विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं। राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी से, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट से, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट से, राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। गोंडा सदर से ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण चुनावी मैदान में हैं। वहीं गोसाईंगंज में खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी और अभय सिंह के बीच मुकाबला है।



यह चरण बीजेपी के लिए काफी अहम है। पिछले चुनाव में इन 61 सीटों में से 47 पर बीजेपी का कब्जा था। समाजवादी पार्टी और बीएसपी के लिए भी यह चरण काफी अहम है। हालांकि 2017 में सपा के लिए यह चरण काफी खराब रहा था। समाजवादी पार्टी को सिर्फ 5 सीटें ही मिली थी। जबकि बीएसपी तो सिर्फ तीन सीटों पर ही सिमट गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia