UP Election 2022 Phase 1 Voting: 'कैराना-शामली में वोटरों को धमकाया जा रहा', सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर मतदाताओं को धमकाने के आरोप लगाए हैं। पार्टी का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। कई जगह से ईवीएम में खराबी की खबरें आ रही हैं। तो वहीं कई जगह मतदाताओं को धमकाने की भी खबरें आ रही हैं। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर मतदाताओं को धमकाने के आरोप लगाए हैं। पार्टी का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है। आरोप सिर्फ इतनी ही नहीं है, पार्टी ने कहा है कि मेरठ के कई बूथों से मतदाताओं को हटाया जा रहा है, उन्हें कहा जा रहा है कि आपक वोट डाला जा चुका है। सपा के मुताबिक मेरठ की सिवालखास विधानसभा -43, बूथ संख्या 81, 82 पर वोट डालने पहुंच रहे मतदाताओं को कहकर लौटाया जा रहा है कि "आपका मतदान हो चुका है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर चुनाव आयोग से सुचारू और निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी EVM ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे। ‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।'

आगरा से भी कुछ इसी तरह की खबरें आ रही है। सपा ने आरोप लगाया है कि आगरा के बाह विधानसभा-94 के बूथ संख्या 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी दे रहे हैं। सपा ने कहा, चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia