UP Election: यूपी में छठे चरण के लिए थम गया चुनाव प्रचार, जानिए पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 सीटों का गुणा-गणित

यूपी चुनाव के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए आज प्रचार थम गया। इस चरण में पूर्वांचल के अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर सियासी संग्राम होना है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी चुनावी मैदान में हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए आज (मंगलवार) प्रचार थम गया। इस चरण में पूर्वांचल के अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर सियासी संग्राम होना है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी चुनावी मैदान में हैं। छठे चरण में 57 सीटों पर 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 676 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस फेज में बलिया, गोरखपुर, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, बस्ती और अंबेडकरनगर जिले की सीटें हैं। इन जिलों में 57 विधानसभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

बात करें पिछले चुनाव की तो 2017 विधानसभा चुनाव में करीब सभी जिलों में बीजेपी का पलड़ा भारी रहा था। सिर्फ अंबेडकरनगर में बीजेपी को जीत नहीं मिल पाई थी। 2017 में इन 57 सीटों में से बीजेपी ने 46 सीटें आईं थीं जबकि सपा को 2, बसपा को 5 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी। वहीं, बीजेपी के सहयोगी अपना दल (एस) को 1 और सुभासपा को एक सीट मिली थी जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी।


यह चरण बीजेपी के लिए काफी अहम है। बात करें वीआईपी सीटों की तो योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बनने के लिए मैदान में हैं और उनकी सीट को चुनावी समर में फंसा देने के इरादे से अखिलेश यादव ने पूरा जोर लगा दिया है। सीएम योगी गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। इस बार योगी आदित्यनाथ को अपने घर में ही चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

योगी के साथ उनके कई मंत्रियों की साख भी इस चरण में दांव पर है। इनमें मंत्री सतीश द्विवेदी, सूर्य प्रताप शाही, उपेंद्र तिवारी, श्रीराम चौहान, जय प्रताप सिंह , जय प्रकाश निषाद और राम स्वरूप शुक्ला मुख्य हैं। इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, बसपा छोड़ सपा में आए लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, राज किशोर सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई अन्य दिग्गजों की इसी चरण में अग्निपरीक्षा होनी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Mar 2022, 9:57 PM