बागी विधायकों से बोले उद्धव ठाकरे- मुझे आपकी फिक्र, मुंबई लौटकर आइए, और मुझसे बात कीजिए...
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बागी विधायकों से वापस मुंबई लौटने की अपील की है।
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बागी विधायकों से वापस मुंबई लौटने की अपील की है। गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों से उद्धव ठाकरे ने कहा, "मुंबई लौटकर आइए, और मुझसे बात कीजिए..."। महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि हर समस्या का सामाधान बातचीत के जरिए निकाला जा सकता है। विधायक एक बार बात करें फिर सभी मामलों का सामाधान संभव हो जाएगा।
शिवसेना प्रमुख ने विधायकों को दिए अपने एक संदेश में कहा है कि परिवार के मुखिया के नाते मुझे आप लोगों की चिंता है। आप लोगों को कुछ दिनों से कैद करके गुवाहाटी में रखा गया है। आप लोगों के बारे में रोज नई जानकारी मेरे सामने आती है। आप में से कई मेरे संपर्क में हैं। आप लोग दिल से अभी भी शिवसेना के साथ हैं।
सीएम उद्धव ने एक बार फिर से गुवाहाटी में बैठे बागी विधायकों से वापस मुंबई आने को कहा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के मुखिया होने के नाते मैं आपसे मुंबई वापस आकर मेरे सामने बैठ कर शंकाओं को दूर करने की अपील करता हूं। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि हम साथ बैठकर कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लेंगे। अभी भी देर नहीं हुई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia