बंगाल की तरह यूपी में भी खेला होबे, बीजेपी पहले उन्नाव, हाथरस और कोविड मौतों के लिए माफी मांगे- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने तीखा हमला बोलते हुए बीजेपी को 'खतरा पार्टी' बताया और लोगों से इससे सावधान रहने को कहा। ममता ने कहा कि यूपी में लड़ाई सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने लोगों से अखिलेश का साथ देने और बीजेपी को हराकर उन्हें जीत दिलाने का आग्रह किया।

फोटोः @samajwadiparty
फोटोः @samajwadiparty
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में लखनऊ पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए एक बार फिर दोहराया कि यूपी में 'खेला होबे'। उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी को बंगाल से बाहर कर दिया है और अब हम इसे यूपी से भी बाहर कर देंगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी पहले हाथरस और उन्नाव में जो कुछ हुआ और कोविड-19 से हुई मौतों के लिए माफी मांगे। उन्होंने कहा, "हम गंगा नदी की पूजा करते हैं लेकिन जब शव नदी में बह रहे थे, तो योगी जी कहां थे? आप पश्चिम बंगाल में मुझे हराने आए थे, लेकिन लोगों की परवाह नहीं की। क्या आपके पास दाह संस्कार के लिए लकड़ी नहीं थी? पहले माफी मांगें और फिर वोट मांगें।"


उन्होंने दोहराया कि यूपी में 'खेला होबे'। उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी को बंगाल से बाहर कर दिया है और हम इसे यूपी से भी बाहर कर देंगे। बीजेपी मुफ्त टीके देने का दावा कर रही है, लेकिन क्या यह उनका पैसा है। किसका पैसा है, यह लोगों का पैसा है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम केयर्स फंड के लिए लोगों और सार्वजनिक क्षेत्र से पैसा लिया गया है लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने तीखा हमला बोलते हुए बीजेपी को 'खतरा पार्टी' करार दिया और लोगों से इससे सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के झूठ को यूपी में नहीं उतरने देंगे। अखिलेश जीतेंगे। ममता ने कहा कि यूपी में लड़ाई सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने लोगों से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने और बीजेपी को हराकर उन्हें जीत दिलाने का आग्रह किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia