तेलंगाना चुनावः BRS ने 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 2 सीट से लड़ेंगे केसीआर, ओवैसी को लेकर दिया बड़ा बयान
केसीआर ने आज लिस्ट जारी करते हुए दावा किया कि पार्टी आगामी चुनावों में 95-105 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि वह 16 अक्टूबर को वारंगल में पार्टी का चुवाव घोषणापत्र जारी करेंगे। इसके साथ ही केसीआर ने कहा कि एआईएमआईएम से हमारी मित्रता जारी रहेगी।
तेलंगाना के सीएम और बीआरएस के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सोमवार को आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीआरएस के 115 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। लिस्ट के अनुसार, सीएम केसीआर खुद दो सीट गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पार्टी ने अपने सात प्रत्याशियों को बदल दिया है। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज लिस्ट जारी करते हुए दावा किया कि पार्टी आगामी चुनावों में 95-105 सीटें जीतेगी। केसीआर ने कहा कि वह 16 अक्टूबर को वारंगल में पार्टी का चुवाव घोषणापत्र जारी करेंगे। इसके साथ ही केसीआर ने कहा कि जो कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए केसीआर ने कहा कि एआईएमआईएम से हमारी मित्रता जारी रहेगी।
बीआरएस ने तेलंगाना चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर राजनीतिक बढ़त लेने की कोशिश की है। लिस्ट के अनुसार, राज्य में मंत्री और सीएम के बेटे केटीआर सिरसिला से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सिरपुर से कोनेरू कोनप्पा, चेन्नूर से बाल्का सुमन, बेल्लमपल्ली से दुर्गम चिन्नैया, मंचेरिल से नदीपेल्ली दिवाकर राव, आसिफाबाद से कोवा लक्ष्मी बीआरएस उम्मीदवार होंगे।
इसके अलावा लिस्ट में खानापुर से भुक्या जॉनसन राठौड़ नाइक, आदिलाबाद से जोगु रमन्ना, बोथ से अनिल जाधव, निर्मल से अल्लोला इंद्रकरण रेड्डी, मडहोल से गद्दीगारी विट्ठल रेड्डी, बांसवाड़ा से पोचारम श्रीनिवास रेड्डी, बोधन से मोहम्मद शकील आमिर को मैदान में उतारा गया है। इनके अलावा जुक्कल से हनमंत शिंदे, येल्लारेड्डी से जाजला सुरेंद्र, निजामाबाद शहर से बिगाला गणेश गुप्ता, निजामाबाद ग्रामीण से गोवर्धन बाजीरेड्डी, बालकोंडा से वेमुला प्रशांत रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia