पश्चिम यूपी में SP-RLD गठबंधन को झटका, अवतार सिंह भड़ाना कोरोना संक्रमित, जेवर से नहीं लड़ेंगे चुनाव
पिछले हफ्ते समाजवादी पार्टी-आरएलडी गठबंधन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की थी। इस सूची में अवतार सिंह भड़ाना को गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर से आरएलडी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एसपी-आरएलडी गठबंधन को झटका लगा है। पिछले हफ्ते आरएलडी में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व विधायक अवतार सिंह भड़ाना जेवर सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह चुनावी मैदान से हट गए हैं। इसका कारण कोरोना बताया जा रहा है।
अवतार सिंह भड़ाना के एक निकटतम सहयोगी ने बताया कि भड़ाना कोरोना संक्रमित हो गए हैं और इस कारण अब वह जेवर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। अवतार सिंह भड़ाना के अचानक संक्रमित हो जाने और चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान एसपी-आरएलडी गठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है।
दरअसल पिछले हफ्ते, समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की थी। अवतार सिंह भड़ाना को गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर से रालोद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था।
गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले ही भड़ाना बीजेपी छोड़कर रालोद में शामिल हो गए थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। बीजेपी में शामिल होने से पहले वह हरियाणा के फरीदाबाद से चार बार कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia