रिंकी कोल ने रॉबर्ट्सगंज से चुनाव लड़ने से किया इनकार, एक दिन पहले ही अनुप्रिया पटेल ने बनाया था प्रत्याशी
रिंकी कोल छानबे विधानसभा सीट से विधायक हैं और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू हैं। रिंकी के पति राहुल कोल भी छानबे से दो बार विधायक रह चुके थे। पति के निधन के बाद 2023 में छानबे सीट पर हुए उपचुनाव में रिंकी कोल ने जीत दर्ज की थी।
लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए खेमे को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि अनुप्रिया पटेल के अपना दल (एस) से रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित रिंकी कोल ने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया है।
अपना दल (एस) ने मंगलवार शाम ही अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर सीट से और रिंकी कोल को रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। सूत्रों के अनुसार, रिंकी कोल ने लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने और बच्चों की देखभाल को कारण बताते हुए चुनाव लड़ने से इनकार किया है।
रिंकी कोल छानबे विधानसभा सीट से विधायक हैं। रिंकी कोल रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू हैं। रिंकी के पति भी छानबे से दो बार विधायक रह चुके थे। रिंकी कोल के पति राहुल कोल के निधन के बाद साल 2023 में छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्हें अपना दल ने प्रत्याशी बनाया था। उपचुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कीर्ति कोल को 9,587 वोटों से चुनाव हराया था।
माना जा रहा है कि रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और रिंकी कोल के ससुर पकौड़ी लाल कोल उनका टिकट काटकर बहू को दिए जाने से नाराज हैं और उन्होंने इसका विरोध किया है। कहा जा रहा है कि घर में कलह से बचने और ससुर को मौका दिए जाने के लिए रिंकी कोल ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia