राजस्थान कांग्रेस ने हार पर आलाकमान को दी रिपोर्ट, कहा- योजनाओं के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दे पाए

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि कांग्रेस सरकार की योजनाएं तो अच्छी थीं, लेकिन चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार उन्हें ठीक से जनता को नहीं बता पाए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पार्टी ने जो सीटें कम अंतर से हारीं, वहां स्थानीय नेता वोटरों को बूथ तक नहीं ला पाए।

राजस्थान कांग्रेस ने हार पर आलाकमान को दी रिपोर्ट
राजस्थान कांग्रेस ने हार पर आलाकमान को दी रिपोर्ट
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान में चुनावी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रेगिस्तानी राज्य में हार पर पार्टी आलाकमान को प्रारंभिक रिपोर्ट पेश कर दी है। सूत्रों ने कहा कि चुनावी हार का एक प्रमुख कारण जो रिपोर्ट में सामने आया वह यह है कि राज्य के नेता कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता तक ठीक से नहीं पहुंचा पाए।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि कांग्रेस सरकार की योजनाएं तो अच्छी थीं, लेकिन चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार उन्हें ठीक से जनता को नहीं बता पाए। रिपोर्ट से पता चलता है कि उम्मीदवार मतदाताओं को यह स्पष्ट नहीं कर सके कि अगर कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आई तो सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं भी बंद हो जाएंगी।


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पार्टी ने जो सीटें कम अंतर से हारीं, वहां स्थानीय नेता वोटरों को बूथ तक नहीं ला पाए। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि वरिष्ठ नेता और अन्य कांग्रेस मंत्री बीजेपी के खिलाफ मजबूत अभियान का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं थे। ये नेता अपने संबंधित क्षेत्रों से बाहर नहीं निकले और अपने समुदाय के मतदाताओं को भी प्रभावित करने में विफल रहे।

सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी के कई उम्मीदवार पहले ही अपनी जीत मान कर उस प्रकार जोरशोर से चुनावी अभियान में नहीं जुटे जिस तरह से बीजेपी के अभियान से मुकाबला किया जा सकता था। खबर है कि प्रदेश कांग्रेस की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस आलाकमान भी राजस्थान में विफलता के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia